BAN vs SL Lanka, Asia Cup 2025 Highlights: बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर श्रीलंका ने जीत से किया आगाज

BAN vs SL, Asia Cup 2025 Highlights: श्रीलंका ने अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप 2025 में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bangladesh Vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर श्रीलंका ने जीत से किया आगाज

Bangladesh Vs Sri Lanka, Asia Cup 2025 Highlights: श्रीलंका ने अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप 2025 में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम मे 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए. इस जीत के बाद श्रीलंका अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि बांग्लादेश तीसरे स्थान पर खिसक गया है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान टॉप पर बनी हुई है. (Scorecard)

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 13 के स्कोर पर कुसाल मेंडिस का विकेट खो दिया. वह 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाथुम निसांका और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कामिल मिशारा ने दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद पर 95 रन की तेज साझेदारी कर मैच का पलड़ा श्रीलंका की तरफ पूरी तरह मोड़ दिया. यहां से बांग्लादेश के लिए वापसी की उम्मीद खत्म हो गई और मैच में सिर्फ औपचारिकता रह गई। निसांका 34 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए.

निसांका के आउट होने के बाद श्रीलंका को कुसाल परेरा (9), दासुन शनाका (1) के रूप में दो झटके लगे, लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान चरिथ असलांका ने 4 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका ने 14.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 का लक्ष्य हासिल किया और बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. कामिल 32 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 2, मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन शाकिब ने 1-1 विकेट लिए.

इससे पहले, जाकेर अली और शमीम हुसैन के बीच छठे विकेट के लिए हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया है. जाकेर अली 34 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शमीम हुसैन ने 34 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब हुई. टीम ने शुरू के दो ओवरों में बिना कोई रन बनाए दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम ने तौहीद हृदोय का विकेट गंवाया 11 के स्कोर पर गंवा दिया. श्रीलंका ने 53 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, जाकेर अली और शमीम हुसैन ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गंवाया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: परवेज़ हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्ज़ीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

Advertisement

Asia Cup 2025: Bangladesh Vs Sri Lanka Highlights Straight From Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 



Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी बातें Syed Suhail के साथ | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article