Bangladesh vs Netherlands: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रन से हराया

BAN vs NET: टी-20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश ने  नीदरलैंड को 9 रन से हरा दिया. नीदरैलंड की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स स्कोरकार्ड

BAN vs NET: टी-20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश ने  नीदरलैंड को 9 रन से हरा दिया. नीदरैलंड की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी. नीदरलैंड की ओर से कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 4 विकेट लेकर नीदरलैंड की हालत खराब कर दी. वहीं, हसन महमूद को 2 विकेट मिला. इससे पहले  बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए थे. नीदरलैंड को जीत के लिए 145 रन का टारगेट मिला है. बांग्लादेश की ओर से अफिफ हुसैन ने 38 रन की पारी खेली तो वहीं मोसादेक हुसैन 20 रन ही बना सके. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. पॉल वैन मीकेरेन औऱ  बास डी लीड को 2-2 विकेट मिला. इससे पहले नीदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.   स्कोरकार्ड

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

Advertisement


Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Parliament के बाहर एक शख्स ने खुद को लगाई आग, नाजुक हालत में ले जाया गया अस्पताल
Topics mentioned in this article