बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट लिटन दास बोल्ड शाकिब अल हसन|

9.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.4 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका!! अगर डायरेक्ट हिट लग जाती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| विकटों के काफी पास से निकल गई थी ये गेंद| सुंदर ने डाई भी लगाई थी लेकिन क्रीज़ से काफी बाहर रह गए थे| पैड्स पर डाली गई गेंद को अय्यर ने लेग साइड पर खेला था| सुंदर यहाँ पर रन के लिए भागे थे लेकिन अय्यर ने फील्डर को बॉल पर आता देख रन लेने से मना कर दिया और उन्हें वापिस भेजा था|

9.3 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

9.2 ओवर (0 रन) ओह!! बाल-बाल बचे अय्यर| ये गेंद ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकल गई| थोड़ा अंदर आती तो क्लीन बोल्ड हो जाते| कट मारने गए थे लेकिन अंदर की तरफ आ गई थी बॉल|

9.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

8.6 ओवर (0 रन) इस बार फुल लेंथ गेंद को सुंदर ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| 9 के बाद 38/2 भारत|

8.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

8.4 ओवर (1 रन) एक और शानदार फील्डिंग एनामुल द्वारा| पॉइंट पर अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और टीम के लिए चौका बचाया| हाफ स्टॉप हुआ, एक रन मिल गया|

8.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं होगा|

8.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| समझदारी भरा क्रिकेट सुंदर द्वारा देखने को मिला है अभी तक|

7.6 ओवर (6 रन) छक्का! आक्रामकता दिखाई अय्यर ने यहाँ पर| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए| कुछ इस तरह के शॉट्स बीच बीच में लगाना होगा|

7.5 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

7.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

7.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

7.2 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न यहाँ पर देखने को मिली| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ यहाँ पर ड्राइव करने गए लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प गेंद को बढ़िया ढंग से डिफेंड किया| फील्डर की तरफ गई, कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

6.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| अय्यर के खिलाफ इस तरह की गेंद काफी कारगर साबित होती है|

6.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

6.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं होगा|

6.2 ओवर (0 रन) एक और बार एलबीडबल्यू की अपील| उछाल भी थी और लेग स्टम्प के बाहर टप्पा पड़ा थिस वजह से अम्पायर सहमत नहीं दिखे| गेंद की गति से सुंदर बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

6.1 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

एबादत होसैन का छोर बदला गया है...

5.6 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

5.5 ओवर (1 रन) टर्न हुई गेंद!! बैक फुट से इसे लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|

5.3 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: PM आवास पर सेना प्रमुखों और NSA के साथ अहम बैठक जारी | Breaking News