2 years ago
ढाका:

Bangladesh vs India, 2nd Test, Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी ढाका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं. भारत के पास अब 80 रन की बढ़त है. ओपनर नजमुल हुसैन शंटो और जाकिर हसन इस वक्त नाबाद हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 314 रन बनाते हुए बांग्लादेश पर 87 रन बढ़त बना लिए थे. भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रन पर ऑल आउट किया था. इससे पहले, ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर भी शतक लगाने से चूक गए, अय्यर ने 87 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. जबकि पंत 93 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली चौथे विकेट के रूप में 24 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने. वहीं तीसरे विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान के एल राहुल 10 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. 

SCORE BOARD

बांग्लादेश के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाए थे, जबकि भारत के लिए उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार विकेट, तो उनादकट ने दो विकेट लिए.

पहले दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश ने दो विकेट पर 82 रन बनाए थे. तब मोमिनुल हक 23 और कप्तान शाकिब अल हसन 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. और वह इस संख्या में कोई इजाफा नहीं कर सके. पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद मेजबान टीम के ओपनरों ने सतर्क और सहमी-सहमी शुरुआत की. भारतीय गेंदबाज शुरुआती घंटे में जरूर विकेट चटकाने में नाकाम रहे, लेकिन दूसरे घंटे की शुरुआत में ही जयदेव उनादकट और आर. अश्विन ने दो सफलता जल्द दिला दीं. लंच से पहले के ओवर में पंत शाकिब को स्टंप कर सकते थे, लेकिन उन्होंने यह मौका गंवा दिया.

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि केएल राहुल मैच का हिस्सा बने. बुधवार को उन्हें नेट पर चोट लग गई थी और उनके खेलने पर संशय बना हुआ था. वहीं हैरानी की बात यह है कि पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह लेफ्टी पेसर जयदेव उनाडकट खेल रहे हैं.   वहीं, बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हैं. .मेजबानों ने यासिर अली की जगह मोमिनुल और इबादत की जगह तस्कीन अहमद को इलेवन में शामिल किया.  मुकाबले में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक इलेवन इस प्रकार हैं:

भारत: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. विराट कोहली 5. ऋषभ पंत 6. श्रेयस अय्यर 7. अक्षर पटेल 8. आर. अश्विन 9. कुलदीप यादव 10. जयदेव उनाडकट 11. मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: 1. शाकिब-अल-हसन (कप्तान) 2. नजमुल हुसैन शंटो 3. जाकिर हसन 4. मोमिनुल हक 5. लिटन दास 6. मुशफिकुर रहीम, 7. नुरुल हसन (विकेटकीपर) 8. मेहदी हसन मिराज 9. तैजुल इस्लाम 10. तस्कीन अहमद 11. खालिद अहमद

Bangladesh vs India, 2nd Test Live Cricket Score straight from Shere Bangla National Stadium, Dhaka

Dec 23, 2022 16:51 (IST)
Dec 23, 2022 16:40 (IST)
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 7/0 स्कोर बनाए हैं. भारत के पास अब भी 80 रन की बढ़त है. BAN 7-0 (6 Ov)
Dec 23, 2022 16:20 (IST)
IND vs BAN Test: शंटो ने लगाया चौका
शंटो ने उमेश यादव के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा. ये बांग्लादेश की दुसरी पारी का पहला चौका रहा. BAN 4-0 (3 ओवर)
Dec 23, 2022 16:18 (IST)
Dec 23, 2022 16:12 (IST)
IND vs BAN Test: बांग्लादेश की दुसरी पारी शुरु
नजमुल हुसैन शंटो और जाकिर हसन ने बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरु कर दी है. भारत के पास 87 रन की बढ़त है. BAN 0/0 (0.1 Ov)
Dec 23, 2022 16:03 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: भारतीय पारी समाप्त
भारत की पहली पारी 314 रन पर सिमट गई है. इसी के साथ टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 87 रन की बढ़त भी बना ली है. IND 314/10 (86.3 ओवर)
Advertisement
Dec 23, 2022 15:46 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live, Day 2: भारत का नौवां विकेट गिरा
उमेश य़ादव हुए 14 रन बनाकर आउट, भारत का नौवां विकेट गिर गया
Dec 23, 2022 15:43 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत के लगा 8वां झटका
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहली पारी में 8 विकेट गिर चुके हैं.  आर अश्विन 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं. स्कोर -301\8 (83 ओवर) 
Advertisement
Dec 23, 2022 15:13 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत ने गंवाया 7वां विकेट
Ban vs Ind, 2nd Test: श्रेयस अय्यर के रूप में भारत ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है. अय्यर शतक से चुक गए और 87 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. क्रीज़ पर अब अश्विन व उनादकत मौजूद हैं. स्कोर - 278\7
Dec 23, 2022 14:55 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत का 6ठा विकेट गिरा
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत ने अक्षर पटेल के रूप  में अपना 6ठा विकेट गंवा दिया है. दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर शतक की ओर बढ़ रहे हैं. स्कोर - 270\6
Advertisement
Dec 23, 2022 14:49 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: ऋषभ पंत के रुप में भारत को पांचवा झटका लगा
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत ने ऋषभ पंत के रूप में पांचवा विकेट गवा दिया है.
Dec 23, 2022 14:19 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: टी ब्रेक के बाद खेल शुरू
Ban vs Ind, 2nd Test: टी ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. ऋषभ पंत शतक के करीब पहुंच गए हैं.  भारत का स्कोर - 241\ 4
Advertisement
Dec 23, 2022 14:05 (IST)
IND vs BAN Live: चायकाल के बाद खेल शुरू, पंत और अय्यर क्रीज पर
IND vs BAN Live: चायकाल के बाद खेल शुरू, पंत और अय्यर क्रीज पर है. पंत शतक के करीब हैं. 
Dec 23, 2022 13:53 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: चायकाल तक भारत का स्कोर 226 रन
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत ने चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 86 रन बनाकर खेल रहे हैं और शतक के काफी करीब हैं. 
Dec 23, 2022 13:25 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: श्रेयस अय्यर अर्धशतक के करीब
Ban vs Ind, 2nd Test: ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. 
Dec 23, 2022 13:08 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: मैदान पर लौटे मेहदी हसन
Ban vs Ind, 2nd Test: नाक पर चोट लगने के बाद मेहदी हसन को ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था. लेकिन अब वे ठीक होकर मैदान पर लौट चुके हैं. 
Dec 23, 2022 12:45 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक
Ban vs Ind, 2nd Test: ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा है. उनके साथ क्रीज़  पर श्रेयस अय्यर भी मौजूद हैं. 
Dec 23, 2022 12:25 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज़ को लगी चोट
Ban vs Ind, 2nd Test: बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन को फिल्डिंग के दौरान नाक पर चोट आई है. तस्कीन अहमद की गेंद पर जब श्रेयस अय्यर ने शॉट खेला तो स्लिप एरिया में खड़े मेहदी हसन ने गेेंद को जंप करके कैच करने की कोशिश की. इसी दौरान वे मुंह के बल मैदान पर गिर पड़े. जिससे उनकी नाक चोटिल हो गई. चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.   

Dec 23, 2022 12:01 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: लंच ब्रेक के बाद विराट कोहली के रूप में भारत को लगा बड़ा झटका
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद भारत को विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन किंग कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. स्कोर - 101\4, 40 ओवर

Dec 23, 2022 11:15 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: लंच ब्रेक तक भारत ने गंवाए 3 विकेट
Ban vs Ind, 2nd Test: ढाका टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 86\3 है. दिन का  पहला सेशन बांग्लादेश के नाम रहा. भारत के टॉप 3 बल्लेबाज़ों को आउट कर बांग्लादेश ने मैच में ज़बरदस्त वापसी की है. टीम इंडिया के तीनों विकेट तैजुल इस्लाम ने चटकाए. भारत के लिए राहत की खबर ये है कि विराट कोहली 18 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं और उनका साथ  ऋषभ पंत (12) निभा रहे हैं. 

Dec 23, 2022 10:45 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test : भारत का तीसरा विकेट गिरा
Ban vs Ind, 2nd Test : भारत को चेतेश्वर पुजारा के रूप  में तीसरा झटका लगा है. पुजारा 24 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का ही शिकार बने. स्कोर - 73\3 , 30 ओवर
Dec 23, 2022 10:34 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: समझदारी भरी बल्लेबाज़ी कर रहे कोहली- पुजारा
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा समझदारी भरी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. कोहली - 14 रन व पुजारा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर - 70\2 , (29 ओवर) 
Dec 23, 2022 10:00 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test:कोहली और पुजारा क्रीज़ पर
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत को दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली व चेतेश्वर पुजारा क्रीज़ पर मौजूद हैं. पुजारा 18 रन , कोहली 10  रन, भारत का स्कोर - 60\2 (ओवर - 21)
Dec 23, 2022 09:41 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत को लगातार दो झटके
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत को खेल के दूसरे दिन लगातार दो झटके लगे हैं. कप्तान राहुल के बाद शुबमन गिल 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. बांग्लादेश को दूसरी सफलता भी तैजुल इस्लाम ने दिलवाई है. स्कोर - 42 \2 


Dec 23, 2022 09:28 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: भारत का पहला विकेट गिरा
Ban vs Ind, 2nd Test: खेल के दूसरे दिन भारत ने कप्तान के एल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. राहुल ने 10 रन बनाए. स्कोर - 31\1 (14 ओवर) 
Dec 23, 2022 09:05 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test: दूसरे दिन का खेल शुरू
Ban vs Ind, 2nd Test: ढाका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत के दोनो ओपनर्स कप्तान के एल राहुल व शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं. 
Dec 23, 2022 07:11 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Day 2: कुछ ही देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल
Ban vs Ind, 2nd Test Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे सीरीज़ के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की नज़र बढ़त हासिल करने पर रहेगी. पहली पारी में भारत ने मेज़बान टीम को 227 रन पर ऑलआउट किया था. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के कप्तान के एल राहुल 3 तो वहीं शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं. दिन का खेल शुरू होते ही लाइव कॉमेंट्री के साथ एक बार फिर हम आपसे जुडे़ंगे.......
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?