2 years ago
ढाका:

Bangladesh vs India, 2nd Test, Day 1: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वीरवार से बांग्लादेश और भारत के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे. कप्तान केएल राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. 

SCORE BOARD

इससे पहले करीब एक घंटा पहले 227 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाए, जबकि भारत के लिए उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार, तो उनाडकट ने दो विकेट लिए. चायकाल के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 43 रन बनाए और इस दौरान पांच विकेट गंवाए. और बांग्लादेश इस स्कोर तक पहुंचा सका, तो उसके पीछे मोमिनुल हक की बल्लेबाजी रही. बांग्लादेश ने चाय  के समय 5 विकेट पर 184 रन बनाए थे. तब मोमिनुल हक 65 और मेहदी हसन  मिराज 4 रन बनाकर नाबाद थे. इस समय तक उनाडकट और अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए थे. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उनाडकट ने ताहिर हसन को केए राहुल के हाथों लपकवाकर अच्छी शुरुआत भारत को दिलाई. इसके बाद अश्विन और उमेश यादव ने नियमित अंतराल पर भारत को विकेट दिलाए. मुश्फिकुर रहीम (26) कुछ देर टिकते जरूरत दिखाई पड़े, लेकिन जयदेव ने फिर से एक और विकेट लेकर मेजबानों को मुश्किल में ला दिया. 

पहले सेशन में बांग्लादेश ने दो विकेट पर 82 रन बनाए थे. तब मोमिनुल हक 23 और कप्तान शाकिब अल हसन 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. और वह इस संख्या में कोई इजाफा नहीं कर सके. पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद मेजबान टीम के ओपनरों ने सतर्क और सहमी-सहमी शुरुआत की. भारतीय गेंदबाज शुरुआती घंटे में जरूर विकेट चटकाने में नाकाम रहे, लेकिन दूसरे घंटे की शुरुआत में ही जयदेव उनाडकट और आर. अश्विन ने दो सफलताएं जल्द दिला दीं. लंच से पहले के ओवर में पंत शाकिब को स्टंप कर सकते थे, लेकिन उन्होंने यह मौका गंवा दिया.

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि केएल राहुल मैच का हिस्सा बने. बुधवार को उन्हें नेट पर चोट लग गई थी और उनके खेलने पर संशय बना हुआ था. वहीं हैरानी की बा यह है कि पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह लेफ्टी पेसर जयदेव उनाडकट खेल रहे हैं.   वहीं, बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हैं. .मेजबानों ने यासिर अली की जगह मोमिनुल और इबादत की जगह तस्कीन अहमद को इलेवन में शामिल किया.  मुकाबले में खेल रहीं दोनों देशों की वास्तविक इलेवन इस प्रकार हैं:

भारत: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शुबमन गिल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. विराट कोहली 5. ऋषभ पंत 6. श्रेयस अय्यर 7. अक्षर पटेल 8. आर. अश्विन 9. कुलदीप यादव 10. जयदेव उनाडकट 11. मोहम्मद सिराज

 बांग्लादेश: 1. शाकिब-हल-हसन (कप्तान) 2. नजमुल हुसैन शंटो 3. जाकिर हसन 4. मोमिनुल हक 5. लिटन दास 6. मुश्फिकुर रहीम, 7. नुरुल हसन (विकेटकीपर) 8. मेहदीन हसन मिराज 9. तैजुल इस्लाम 10. तस्कीन अहमद 11. खालिद अहमद


Bangladesh vs India, 2nd Test Live Cricket Score:

Dec 22, 2022 16:17 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: पहले दिन का खेल खत्म
भारत पहले दिन बिना नुकसान के 19 रन, बांग्लादेश ने बनाए थे 227 रन
Dec 22, 2022 15:36 (IST)
Ban vs Ind 2nd Test Live: भारत की बल्लेबाजी
 भारत ने शुरू की पहली पारी में बल्लेबाजी, गिल और राहुल क्रीज पर. तस्कीन अहमद गेंदबाजी कर रहे हैं
Dec 22, 2022 15:26 (IST)
BAN vs IND 2nd Test live: बॉग्लादेश ऑल आउट
 बांग्लादेश पहली पारी में 227 रनों पर सिमटा, अश्विन और उमेश को चार-चार विकेट
Dec 22, 2022 15:23 (IST)
BAN vs IND 1st Test Live: बांग्लादेश पारी सिमटने की ओर
बांग्लादेश की पारी सिमटने की ओर, मोमिनुल हक 84 रन बनाकर लौटे
Dec 22, 2022 15:19 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: आठवां विकेट गिर गया
 72.4: उमेश यादव को मिला चौथा विकेट, तस्कीन अहमद 1 ही रन बना सके. तस्कीन ने ड्राइव करने की कोशिश की..गेंद उठ गई और सीधा चली गई प्वाइंट पर खड़े मोहम्मद सिराज के हाथ में...1 रन बनाया 16 गेंद खेलकर

Dec 22, 2022 15:01 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: बांग्लादेश को एक और झटका
68.4: नुरुल हसन सस्ते में लौटे, बांग्लादेश का  सातवां विकेट गिर गया. उमेश को तीसरा विकेट...एलबीडब्ल्यू करार दिए गए नुरुल..बनाए सिर्फ 6 रन
Advertisement
Dec 22, 2022 14:47 (IST)
Ban vs Ind 2nd Test Live: उमेश ने दिला दी छठी सफलता
66.3 बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, मिराज 15 रन बनाकर हुए उमेश का शिकार. लूज शॉट..बाहर जाती गेंद को खड़े-खड़े हसन मिराज ने शॉट खेलने की कोशिश की..गेंद ने बल्ले को चूमा और सीधा पंत के हाथों में..15 रन, 51 गेंद, 3 चौके
Dec 22, 2022 14:07 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: आखिरी सेशन का खेल शुरू
चाय के बाद आखिरी सेशन का खेल शुरू, भारत की नजर छठे विकेट पर..अक्षर पटेल ओवर कर रहे हैं
Advertisement
Dec 22, 2022 13:55 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: चाय हो गयी
 चाय पर बांग्लादेश 5 विकेट पर 184 रन, मोमिनुल का नाबाद अर्द्धशतक
Dec 22, 2022 13:19 (IST)
Ban vs Ind 2nd Test Live: भारत को एक और सफलता
48.5: अश्विन ने दिला दी पांचवीं कामयाबी, लिटन दास 25 रन बनाकर आउट...खिंची हुई धीमी गेंद पर लिटन दास की फ्लिक करने की कोशिश...सीधा शॉर्ट मिडविकेट पर गेंद केएल राहुल के हाथ में...25 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का
Advertisement
Dec 22, 2022 13:15 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: अक्षर का ओवर खत्म हुआ
47.6: अक्षर ने इस ओवर में छह रन दिए...मोबिनुल ने कट से चौका भी जड़ा...भारतीय बॉलर जान लगा रहे हैं एक और विकेट के लिए
Dec 22, 2022 12:46 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live:
40.6: मुश्फिकुर रहीम 26 रन बनाकर लौटे, उनाडकट को दूसरी सफलता. राउंड द विकेट आए जयदेव उनाडकट..उछाल सामान्य से ज्यादा..सीम नहीं हुई थी..लेकिन मुश्फिकुर को खोल दिया पूरी तरह से जयदेव ने...गेंद ने बल्ले को चूमा और पंत के हाथों में..26 रन. 46 गेंद 5 चौके
Advertisement
Dec 22, 2022 12:31 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: जयदेव को लगातार चौके
38.2.3: पिछले ओवर में मुश्फिकुर रहीम ने अश्विन को लगातार तीन चौके जड़े थे, तो इस बार दो चौके मोमिनुल ने जड़ डाले..दोनों बल्लेबाज जमते दिख रहे हैं.
Dec 22, 2022 11:44 (IST)
Ban vs Ind 2nd Test Live: शाकिब आउट हो घए
28.1: लंच के बाद पहली ही गेंद पर भारत को विकेट, शाकिब को उमेश ने चलता किया. शाकिब का घटिया शॉट...हवा में शॉट खेलने की कोशिश..लेकिन मिडऑफ पर खड़े पुजारा को नही ंभेद सके..और लपके गए. 16 रन, 39 गेंद 1 चौका, 1 छक्का
Dec 22, 2022 11:03 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: पंत ने स्टंप का मौका गंवाया
27.4: एक अच्छा मौका था अश्विन की गेंद पर स्टंप करने का..शाकिब काफी आगे निकल गए..लेकिन गेंद टप्पा पड़ने के बाद तेजी से निकल गयी..पंत ने मानो लेफ्ट सा कर दिया....बहरहाल ओवर के साथ ही लंच हो गया..बांग्लादेश का स्कोर है 2 विकेट पर 82 रन...ब्रेक के बाद मिलते हैं..
Dec 22, 2022 10:43 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: शाकिब का छक्का
21.6: अश्विन की गेंद को गेंद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से शाकिब ने भेज दिया छह रन रन के लिए...ओवर भी खत्म हुआ..और अगले ओवर में जयदेव की जगह आए हैं उमेश यादव
Dec 22, 2022 10:18 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: भारत को दूसरा विकेट
15.2: चार गेंदों के भीतर भारत को मिले 2 विकेट, शंटो को अश्विन ने चलता किया. एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील..अंपायर ने आउट दे दिया..हालांकि, गेंद ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाई थी..स्टंप पर मामूली रूप से टकरा रही थी,..लेकिन अंपायर कॉल थी, तो रिव्यू में भी इसे बरकरार रखा गया...और चार गेंदों के भीतर भारत को दूसरी सफलता. शंटों भी लौट गए 24 रन बनाकर 57 गेंद, 3 चौके


Dec 22, 2022 10:14 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live: भारत को पहला विकेट
14.5: उनाडकट ने दिलाई भारत को पहली सफलता, जाकिर 15 रन बनाकर आउट. शुरुतात से ही बीच-बीच में बांग्लादेशी ओपनरों को जयदेव  ने थोड़ी अतिरिक्त उछाल से चौंकाया था..इस बार भी जाकिर चौंक गए..गेंद उनके अनुमान से ज्यादा उछली..थोड़े से असहाय..मजबूर हुए..गेंद ने किनारा लिया..और गली में केएल के आसान कैच...जाकिर ने बनाए 15 रन, 34 गेंद 1 चौका
Dec 22, 2022 10:02 (IST)
BAN vs IND 2nd Test, Live: शंटो का चौका
12.5: शंटों का बेबतरीन स्ट्रेट ड्राइव..और लेफ्टी जयदेव के बराबर से सीधा चौके के लिए..पहले सेशन के शुरुआती घंटे का खेल पूरा, भारत अभी भी विकेट से दूर   बांग्लादेश 37/0
Dec 22, 2022 09:41 (IST)
Bangladesh vs India 2nd Test live: गेंदबाजी में बदलाव
पहला बदलाव जल्द ही कर दिया केएल राहुल ने. कुलदीप यादव की जगह शामिल किए गए जयदेव उनाडकट बॉलिंग के लिए आए हैं..और बढ़िया ओवर रहा जयदेव का
Dec 22, 2022 09:21 (IST)
Ban vs Ind 2nd Test Live: उमेश का अच्छा ओवर
पारी का चौथा ओवर...उमेश यादव की उम्दा स्विंग..एक रन दिया ओवर में..और लेफ्टी शंटो को कई बार छकाया...अच्छा ओवर...
Dec 22, 2022 09:00 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live:
बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में शुरू की बल्लेबाजी, जाकिर और शंटो क्रीज पर. मोहम्मद सिराज पहला ओवर कर रहे हैं भारत के लिए
Dec 22, 2022 08:47 (IST)
BAN vs IND 2nd Test Live: दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश इलेवन
शाकिब-हल-हसन (कप्तान) 2. नजमुल हुसैन शंटो 3. जाकिर हसन 4. मोमिनुल हक 5. लिटन दास 6. मुश्फिकुर रहीम, 7. नुरुल हसन (विकेटकीपर) 8. मेहदीन हसन मिराज 9. तैजुल इस्लाम 10. तस्कीन अहमद 11. खालिद अहमद
Dec 22, 2022 08:46 (IST)
BAN vs IND 2nd Test LIVE: भारतीय XI देख लें
केएल राहुल (कप्तान) 2. शुबमन गिल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. विराट कोहली 5. ऋषभ पंत 6. श्रेयस अय्यर 7. अक्षर पटेल 8. आर. अश्विन 9. कुलदीप यादव 10. जयदेव उनाडकट 11. मोहम्मद सिराज
Dec 22, 2022 08:41 (IST)
Ban vs Ind 2nd Test Live: कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं
दूसरे टेस्ट में पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं
Dec 22, 2022 08:33 (IST)
Ban vs Ind, 2nd Test Live:
दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेंगे मेजबान
Featured Video Of The Day
Wayanad Bypoll Results 2024: वायनाड लोकसभा सीट से Priyanka Gandhi आगे