OMG! दांबुला में बांग्लादेश को मिली इतनी बड़ी जीत कि बन गया रिकॉर्ड, दूसरी बार हुआ यह कारनामा

Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd T20I: बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है. दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मिली उसकी जीत, टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बांग्लादेश को मिली ऐतिहासिक जीत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने 83 रनों से बड़ी जीत हासिल की.
  • बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 177 रन बनाए, जिसमें लिटन दास ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
  • श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई, जिसमें केवल दो बल्लेबाज पथुम निसांका और दासुन शनाका ने दहाई का आंकड़ा छुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd T20I: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते रविवार (13 जुलाई 2025) को दांबुला में खेला गया. जहां बांग्लादेशी टीम ने टी20 इतिहास की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की. दरअसल, दांबुला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरों में महज 94 रनों पर ही ढेर हो गई. जिससे यह मुकाबला बांग्लादेशी टीम 83 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही. टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेशी टीम ने 83 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है.

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली है सबसे बड़ी जीत

बांग्लादेशी टीम को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हासिल हुई है. 2021 में बांग्लादेशी शेरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 84 रनों के बड़े अंतर से कामयाबी हासिल की थी. उसके बाद अब यह जीत बड़े अंतरों से हासिल हुई है.

रनों के लिहाज से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत

84 रन - बनाम पापुआ न्यू गिनी - अल अमरत - 2021

83 रन - बनाम श्रीलंका - दांबुला - 2025

80 रन - बनाम वेस्टइंडीज - किंग्सटाउन - 2024

77 रन - बनाम आयरलैंड - चटगांव - 2023

71 रन - बनाम आयरलैंड - बेलफास्ट - 2012

दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने मारी बाजी

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बीते रविवार को दांबुला में खेला गया. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन लिटन दास सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने मैच के दौरान कुल 50 गेंदों का सामना किया. इस बीच 152.00 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा शमीम हुसैन ने 27 गेंद में 48, जबकि तौहीद हृदोय ने 25 गेंदों में 31 रनों की प्रमुख पारी खेली.

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरों में 94 रनों पर ढेर हो गई. मेजबान टीम की तरफ से केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. ये दोनों खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (32) के अलावा दासुन शनाका (20) थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली से बात ही नहीं करनी है, धक्के-धुक्के देने हैं...', शोएब अख्तर के बयान से मची सनसनी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: तेज बहाव में पलटा मजदूरों से भरा ट्रंक्टर, 1 महिला की मौत | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article