BAN Vs PAK: टी-20 सीरीज के लिए बांग्लदेश टीम घोषित, 4 नये चेहरों को जगह, देखें पूरी टीम

BAN vs PAK T20I: बांग्लादेश (Bangladesh Cricket) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये 16 सदस्यीय टीम में चार नये चेहरों को जगह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का ऐलान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान
  • पाकिस्तान के साथ खेला जाना है 3 टी-20 मैच
  • 19 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी-20 मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

BAN vs PAK T20I: बांग्लादेश (Bangladesh Cricket) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये 16 सदस्यीय टीम में चार नये चेहरों को जगह दी है. संयुक्त अरब अमीरात में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बांग्लादेश सुपर 12 चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका. उसे प्रारंभिक दौर में स्कॉटलैंड ने भी हराया था. टीम में सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो, लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम की वापसी हुई है. इसके अलावा नये बल्लेबाज सैफ हसन, यासिर अली चौधरी , विकेटकीपर अकबर अली और तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को शामिल किया गया है. 

हरभजन सिंह ने चुनी T20 WC की बेस्ट XI, चौंकाते हुए 3 PAK खिलाड़ी को दी जगह, राशिद खान को दिया झटका

सलामी बल्लेबाज लिटन दास, सौम्य सरकार और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि हरफनमौला शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन चोट के कारण बाहर हैं. टी20 सीरीज 19 नवंबर को ढाका में शुरू होगी. दूसरा मैच 20 नवंबर को और तीसरा 22 नवंबर को खेला जायेगा.

Advertisement

IND Vs NZ 1st T20I: किस टीम का पलड़ा है भारी, मैच की टाइमिंग, लाइव टेलीकास्ट और संभावित XI

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच 26 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 04 दिसंबर से शुरु होगा. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी-20 इंटरनेशनल में 13 मैच हुए  हैं जिसमें पाकिस्तान को 10 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा केवल 2 मैच ही बांग्लादेश जीत पाया है. एक मैच को रद्द करना पड़ा था. 

Advertisement

बांग्लादेश टीम : महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन, अफिफ हुसैन, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, सैफ हसन, यासिर अली, शोहिदुल इस्लाम, अकबर अली

Advertisement

VIDEO:टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case NDTV EXCLUSIVE: पुलिस को मिला राधिका का फ़ोन, कई बड़े खुलासे | Gurugram
Topics mentioned in this article