बांग्लादेश के इस दिग्गज क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 50 टेस्ट क्रिकेट मैच में शिरकत कर चूके महमूदुल्लाह रियाद ने सबको चौंकाते हुए इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
महमूदुल्लाह रियाद ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महमूदुल्लाह रियाद ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
  • उनके नाम 50 टेस्ट क्रिकेट मैच में 2914 रन दर्ज
  • गेंदबाजी के दौरान 43 सफलता प्राप्त करने में रहे कामयाब
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ढाका:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के लिए 50 टेस्ट क्रिकेट मैच में शिरकत कर चूके महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah) ने सबको चौंकाते हुए इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला लिया है. उन्होंने बीते गुरुवार को इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं आधिकारिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर रहा हूं. मैंने अपने डेब्यू और अंतिम टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहा. ये टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार सफर रहा. मैं अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथी खिलाड़ियों, कोचों और बीसीबी को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.'

बता दें महमूदुल्लाह ने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. इस मुकाबले में वह छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में दो चौके की मदद से नौ रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 19.4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 59 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में वह इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में एक चौका की मदद से आठ रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने दूसरी पारी में 51 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता की. 

अश्विन के निशाने पर हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड, कानुपर टेस्ट के बाद हो सकते है 'टॉप थ्री' में शामिल

महमूदुल्लाह का आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में रहा. इस मुकाबले में उन्होंने छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की नाबाद बेहतरीन शतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. बांग्लादेशी ऑलराउंडर को इस मुकाबले में जुझारू शतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया था.

IPL 2022: चेन्नई, दिल्ली और मुंबई ने रिटेन किए अपने खिलाड़ी, सुरेश रैना, श्रेयश अय्यर जैसे खिलाड़ियों की हुई छुट्टी- रिपोर्ट

Advertisement

बता दें महमूदुल्लाह मौजूदा समय में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के T20 इंटरनेशनल प्रारूप के कप्तान हैं. वह अपनी टीम के लिए वाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और T20I क्रिकेट) में खेलना अब भी जारी रखेंगे. महमूदुल्लाह अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 50 मैच खेलते हुए 94 पारियों में 33.5 की एवरेज से 2914 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के दौरान अपनी टीम के लिए इतने ही मुकाबलों के 66 पारियों में 45.5 की एवरेज से 43 विकेट चटकाए.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News
Topics mentioned in this article