बाबर आजम की जाएगी कप्तानी, सकलैन मुश्ताक के बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट में मचाई खलबली

Saqlain Mushtaq on Babar Azam, आजम ने हाल ही में 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी की और चार मैचों में 40.66 की औसत और 101.66 की स्ट्राइक-रेट से 122 रन बनाए. 29 साल के आजम पाकिस्तान के बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में वापसी करेंगे,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaheen Afridi vs Babar Azam

Saqlain Mushtaq on Babar Azam:  पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर  सकलैन मुश्ताक  का मानना है कि बाबर आजम आने वाले समय में सीमित ओवरों की कप्तानी खोने वाले हैं. बता दें कि मार्च 2024 में उन्हें फिर से पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था. 47 साल पूर्व स्पिनर को लगता है कि भविष्य में टीम अपने कप्तान को बदलती रह सकती है, जब तक कि परिणाम न मिलें.

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने  क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "उदाहरण के लिए, शाहीन को  कप्तान नियुक्त किया गया था और वह पहले ही बाहर हो चुका है, अब बाबर  भी उसी तरह से कप्तानी पद पर आए हैं. मुझे लगता है कि बाबर को भी कम समय के लिए ही कप्तान बनाया गया है. अगर बाबर कप्तान के तौर पर परिणाम नहीं दे पाए तो फिर उनकी कप्तानी भी जाएगी. अभी केवल एक वर्ल्ड कप हुआ है."

सकलैन मुश्ताक ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "अब मुझे लगता है कि आने वाले समय में कोई और आएगा, और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है, और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप है. "

Advertisement

आजम ने हाल ही में 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी की और चार मैचों में 40.66 की औसत और 101.66 की स्ट्राइक-रेट से 122 रन बनाए. 29 साल के आजम पाकिस्तान के बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में वापसी करेंगे, सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा. फिर दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेला जाएगा. बाबर बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. पाकिस्तान के लिए टेस्ट में कप्तानी शान मसूद करेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी और कराची में खेली जाएगी.

Advertisement

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के अधीन), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: आतंकियों से मिल रहा था हुलिया, पुलिस ने 3 को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा