Babar Azam wicket viral: भारत के खिलाफ मैच (IND vs PAK, Champions Trophy 2025) में बाबर आजम (Babar Azam Wicket) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 23 रन बनाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गेंद पर आउट हो गए. हार्दिक ने ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर वाली गेंद फेंककर बाबर को ड्राइव के लिए ललचाया. जिसमें पूर्व कप्तान फंस गए. बाबर ने बिना पैर चलाए गए ड्राइव करने की कोशिश की जिससे गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर के पीछे गेंद चली , जहां केएल राहुल ने आसान सा कैच लपककर बाबर की छोटी पारी का अंत कर दिया. बाबर जब आउट हुए तो वो नॉन स्ट्राइक पर खड़े अपने जोड़ीदार इमाम-उल-हक को देखने लग गए.
बाबर के चेहरे पर निराशा के भाव साफ तौर पर झलक रहे थे. बाबर खुद से काफी निराश थे तो वहीं दुबई में मैच देखने आए पाकिस्तान फैन्स भी काफी निराश नजर आए. हार्दिक ने बाबर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. बाबर ने अपनी पारी में 23 रन बनाए, इसके लिए उन्होंने 26 गेंद का सामना किया. बाबर ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि बाबर आज बड़ी पारी खेल पाने में सफल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बाबर के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा था.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट अच्छी नजर आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी, रिज़वान ने कहा कि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव है, फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक खेलेंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। रोहित ने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक नजर नहीं आ रही है। रोहित ने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टीमें :
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक़, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा , तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ, अबरार अहमद
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव