'लॉलीपॉप गेंद' पर 'लड्डू' कैच दे बैठे बाबर आजम, जयसूर्या ने ऐसे फंसाकर किया PAK कप्तान का शिकार, Video

Babar Azam Wicket viral, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम पाकिस्तान की पहली पारी में केवल 13 रन ही बना सके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Babar Azam Wicket Viral, बाबार आजम का गिरा विकेट

Babar Azam Wicket 1st Test vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम (Babar Azam) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 13 रन बनाकर प्रभात जयसू्र्या की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच कर लिए गए. जयसू्र्या ने टेस्ट में बाबर को चौथी बार अपना शिकार बनाया है. अपनी पारी में बाबर केवल 2 चौके ही लगा पाए. बता दें कि पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर स्पिनर जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) की गेंद पर चमका खा बैठा और शॉर्ट लेग पर आसान कैच दे बैठे. समरविक्रमा ने एक लड्डू कैट लपककर पाकिस्तानी कप्तान का वापस पवेलियन भेज दिया. जिस गेंद पर बाबर आउट हुए वह गेंद उतना ज्यादा खतरनाक गेंद नहीं थी. यही कारण है कि आउट होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान काफी निराश नजर आए थे. 

हुआ ये कि मिडिल स्टंप  की लाइन पर पड़ी गेंद को बाबर ऑन साइड पर खेलना चाहते थे. लेकिन टाइमिंग सही नहीं कर पाए जिससे गेंद उनसे बल्ले के एज पर लगकर हवा में उठी, ऐसे में शॉर्ट लेग पर खड़े खिलाड़ी ने एक आसान सा कैच लपककर बाबर की पारी का अंत कर दिया. 

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया और 122 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद 3-3 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, जब पाकिस्तान की टीम ने अपनी पारी शुरू की तो ओपनर इमाम-उल-हक 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं अब्दुल्ला शफीक (19) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा शान मसूद 39 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD ने कई नेताओं से वापस लिए सिंबल, Lalu Yadav ने कल किया था वितरण