Babar Azam: "हमें पता था कि...", जीत के बाद बाबर आज़म के ट्वीट ने मचाई खलबली, सेमीफाइनल को लेकर कह दी बड़ी बात

Babar Azam on Win Over NZ: पाकिस्तान के अब आठ मैचों में आठ अंक हो गये हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर हैं. आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी आठ आठ अंक हैं लेकिन, नेट रन रेट के हिसाब से आस्ट्रेलिया (0.970) तीसरे और न्यूजीलैंड (0.398) चौथे स्थान पर है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
B

Babar Azam on Win vs New Zealand:  पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman Century vs NZ) (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति (Pakistan Win by DLS) से 21 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल (Pakistan WC 2023 Semi Final Scenario) उम्मीद कायम रखी. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra Century) (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson) (95 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

सेमीफाइनल की उम्मीदों पर बाबर आज़म ने कहा 

जब हम ड्रेसिंग रूम में आये तो बस संदेश दिया कि हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत है. फखर (Babar Azam on Fakhar Zaman Century) से कहा कि अगर वह 15 ओवर खेलें तो हम आगे रहेंगे. मन ही मन हम जानते थे कि बारिश आने वाली है. पूरा श्रेय फखर को जाता है. हमें पता था कि छोटी बाउंड्री है और हमने इसका इस्तेमाल किया. हम सिर्फ 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे हैं, हम बस मैच दर मैच आगे बढ़ रहे हैं.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बार बार हुई बारिश के कारण 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन फिर बारिश आ गयी। तब तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 200 रन बना लिये थे. उसके लिए तब जमां 126 रन (81 गेंद, 11 छक्के, आठ चौके) और कप्तान बाबर आजम नाबाद 66 रन (63 गेंद, छह चौके, दो छक्के) बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान डीएलएस स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था जिससे उसने दो जरूरी अंक हासिल किये. 

Featured Video Of The Day
भोपाल से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स बरामद, NCB ने ATS गुजरात के साथ मिलकर की रेड, 2 गिरफ्तार