Babar Azam, Shaheen Afridi, Rauf, Naseem To Miss Pakistan Tour Of New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा. ग्रीन टीम ने लीग चरण में कुल तीन मैचों खेले. इस बीच वह एक भी मुकाबला जीतने में नाकामयाब रही. शुरूआती दो मुकाबलों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. नतीजन टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं और सीनियर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से सफर समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दौरे का आगाज टी20 सीरीज से होगा. पहला मुकाबला 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. वहीं दौरे का आखिरी मुकाबला पांच अप्रैल को माउंट माउंगानुई में वनडे सीरीज के साथ संपन्न होगा.
न्यूजीलैंड दौरे से स्टार खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
आगामी दौरे से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ बड़े स्टार खिलाड़ी जैसे बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ न्यूजीलैंड दौरे से दूरी बना सकते हैं.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया जा सकता है, लेकिन इससे पहले कि टीम मैनेजमेंट कोई आधिकारिक ऐलान करे, ये खिलाड़ी खुद ही दौरे से हटने की योजना बना रहे हैं, ताकि उन्हें टीम से ड्रॉप किए जाने की शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में दो मुकाबले खेले, एक न्यूजीलैंड और दूसरा भारत के खिलाफ खेले. दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप से उम्मीद थी कि वे अपनी रफ्तार और स्विंग से कहर बरपाएंगे. वहां शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. यही नहीं पाक तेज गेंदबाजों की कहानी भारत के खिलाफ भी कुछ वैसी ही रही. नतीजन दोनों मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत की किस टीम के साथ होगी भिड़ंत? आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी