विवियन रिचर्ड्स- विराट कोहली नहीं, बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को बताया ऑल टाइम फेवरेट

Babar Azam Reveals His Cricket Inspiration: केविन पीटरसन के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो अपना आइडियल मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam shares his all-time favorite cricketer
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाबर आजम ने अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के रूप में एबी डिविलियर्स को चुना है और उन्हें अपना आइडियल बताया है
  • उन्होंने कहा कि अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा और इंस्पिरेशन एबी डिविलियर्स से मिली है और उनकी कॉपी करते थे
  • 6 साल की उम्र में पाकिस्तान- साउथ अफ्रीका के मैच में बॉल बॉय रहते हुए उन्होंने पहली बार डिविलियर्स को देखा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Babar Azam on AB de Villiers: पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर का चुनाव किया है. केविन पीटरसन के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो अपना आइडियल मानते हैं. बाबर ने सचिन तेंदुलकर, विवियनल रिचर्ड्स या वसीम अकरम को नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स को  ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर बताया है. बाबर ने कहा कि, "आज मैं क्रिकेट में जो कुछ भी कर पाया हूं उसका श्रेय एबी डीविलियर्स को जाता है. 

बाबर आजम ने केविन पीटरनसन के साथ इंटरव्यू में कहा "एबी ने मुझे काफी इंस्पायर  किया. मैं जब युवा था तो मैं उसकी बल्लेबाजी की कॉपी करता था. कवर पर शॉट मारना, मैं जब 6 साल का था तो पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान मैं बॉल बॉय था. पाकिस्तान में यह टेस्ट मैच हो रहा था. पहली बार मैंने वहां एबी को देखा था. मैंने उसे देखकर ही समझ लिया था कि यह कोई बड़ा खिलाड़ी है, उसको देखते ही मैं उसका दीवाना हो गया था. मुझे पता चल किया कि मेरा आइडियल यहां है. एबी मेरा हीरो रहे हैं."

वर्ल्ड कप जीतने का है सपना

बाबर आजम ने ये भी कहा कि, "उनका सपना वनडे वर्ल्ड कप जीतना है. मैं अपने करियर में एक बार जरूर वर्ल्ड कप जीतना चाहूंगा. इसके अलावा बतौर कप्तान 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना मेरे करियर का सबसे यादगार पल था. पहली बार मेरे कप्तान रहते वर्ल्ड कप में हमने भारत को हराया था". 

भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से अगले साल आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप 2026 में सेमीफाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत और श्रीलंका में कुल आठ जगहों को चुना है.

Featured Video Of The Day
Chennai में तूफान का गहरा असर, भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात | Ditwah Cyclone | Hevy Rains | Floods