Babar Azam: टी-20 में बाबर आजम ने रचा इतिहास, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका

Babar Azam vs Chris Gayle T20 record, बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. बाबर टी-20 क्रिकेट में क्रिल गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam Breaks Chris Gayle's World Record

Babar Azam vs Chris Gayle in T20: दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. रीजा हेंड्रिक्स ने मैच में तूफानी पारी खेली और 117 रन बनाने में सफल रहे. रीजा हेंड्रिक्स के दम पर साउथ अफ्रीका 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा. वहीं, मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 31 रन की पारी खेली. अपनी 31 रन की पारी के दौरान बाबर ने क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए गए हैं. ऐसा कर बाबर ने गिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिल ने अपने करियर में सबसे तेज 11000 रन 314वें पारी में पूरा करने में सफलता हासिल की थी. वहीं बाबर ने 298वें पारी में 11 हजार टी-20 रन अपने करियर में पूरा करने में सफल हो गए हैं. वहीं, डेविड वार्नर (330) और विराट कोहली (337 वें पारी में 11000 रन बनाने में सफल रहे थे. (Babar Azam Breaks Chris Gayle's World Record)

टी20 में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to 11000 runs in T20s)

बाबर आजम - 298 पारी
क्रिस गेल - 314 पारी
डेविड वार्नर - 330 पारी
विराट कोहली - 337 पारी

 बता दें कि इसके अलावा बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन भी पूरा करने में सफलता हासिल की है. बाबर ने 338वें पारी में यह कारनामा किया है. ऐसा कर बाबर ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. डेविड वॉर्नर ने 14 हजार इंटरनेशनल रन 339वें पारी में बनाए थे. वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 140000 रन बनाने का रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम है. विव रिचर्ड्स ने 309वें पारी में यह कारनामा कर दिखाया था. वहीं, हाशिम अमला ने भी 309 पारी में इस कमाल का पूरा किया था. इसके अलावा विराट कोहली ने 313 पारी में 14000 इंटरनेशनल रन पूरा करने में सफल रहे थे. 

सबसे तेज 14000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारियों के अनुसार)
(Fastest Innings to reach 14000 International Runs)

  1. 309 - विव रिचर्ड्स
  2. 309 - हाशिम अमला
  3. 313 - विराट कोहली
  4. 319 - मैथ्यू हेडन
  5. 327 - जो रूट
  6. 328 - स्टीवन स्मिथ
  7. 331 - ब्रायन लारा
  8. 332 - केन विलियमसन
  9. 338 - बाबर आज़म*
  10. 339 - डेविड वार्नर

वहीं, मैच में बाबर ने 20 गेंद पर 31 रन की पारी खेली, अपनी पारी में बाबर ने तीन चौके और एक छक्के लगाने का कमाल किया है. बाबर को लेकर उनकी बल्लेबाजी स्टाइल की काफी आलोचना होती है लेकिन टी20 में सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाकर बाबर ने साबित कर दिया है कि उनके अंदर छोटे फॉर्मेट में भी धमाका करने की काबिलियत है. 

Featured Video Of The Day
CCS On Semiconductor Unit: Jewar में बनेंगी सेमीकंडक्टर यूनिट | Breaking News | NDTV India