VIDEO: बाबर आजम ने मौदान पर आपा खोया, गुस्से में साथी खिलाड़ी पर बरसे पाकिस्तानी कप्तान

Pakistan vs England Test: एक दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट  की वजह से बाबर आजम (Babar Azam) अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके. लेकिन विकेट गिरने के बाद वो क्रीज पर मौजूद अपने साथी खिलाड़ी आगा सलमान पर उन्हें रन आउट कराने के लिए नाराजगी जाहिर करते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam Run Out

PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शनिवार को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट (Pakistan vs England) के पहले दिन शानदार लय में थे. पाकिस्तान टीम के कप्तान के रूप में अपना 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए उन्होंने अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक बनाया था. हालाँकि, एक दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट (Babar Azam Run Out) की वजह से वो अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके. लेकिन विकेट गिरने के बाद वो क्रीज पर मौजूद अपने साथी खिलाड़ी आगा सलमान पर उन्हें रन आउट कराने के लिए नाराजगी जाहिर करते दिखे.

बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन का बड़ा कारनामा, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रचा इतिहास

Watch: लाइव मैच में रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच, एक गेंद पहले ही बता दिया था बैटर होगा आउट

यह घटना 59वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुई सलमान (Agha Salman) ने डेब्यूटेंट रेहान अहमद की फुल डिलीवरी को मिड विकेट के दाईं ओर दिशा दिखाई. बल्लेबाज ने एक रन के लिए कॉल करते हुए दौड़ लगाई लेकिन बीच में तुरंत रुक गए और फिर रन के लिए दौड़ पड़े. सलमान को रुकते हुए देख बाबर भी बीच में रुके और फिर रन पूरा करने के लिए दूसरी छोर के लिए दौड़ लगाई.

दूसरी ओर, हैरी ब्रूक गेंद की ओर दौड़े, इसे एकत्र किया और विकेटकीपर को कैच दिया. बेन फोक्स ने समय पर डाइव लगाते हुए गेंद को हाथ में लिए बेल्स को बिखेर दिया. बाबर तब तक अपना रन पूरा नहीं कर पाए थे और क्रीज पार करने से कुछ इंच दूर रह गए.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor पर Former DGMO ने कहा- 'पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ...'
Topics mentioned in this article