बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 रन बनाते ही क्रिकेट के इतिहास में हो जाएंगे अमर

Babar Azam Needs 33 Runs Break Hashim Amla World Record: त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी 2025 को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में खेला जाएगा. जहां 33 रन बनाते ही बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam

Babar Azam Close To Breaking Virat Kohli Record: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (12 फरवरी 2025) को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' जैसा है. यहां जिस टीम को जीत मिलेगी वह 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताब के लिए जंग लड़ेगी. वहीं जिसे शिकस्त का सामना करना पड़ेगा. उसका टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. 

मैच के दौरान पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला चलता है तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. दरअसल, वनडे प्रारूप में सबसे तेज 6000 रन बनाने का खास कारनामा पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है. जिन्होंने 136 पारियों में 6000 रन के करिश्माई आंकड़े को छुआ है.

33 रन बनाते ही बाबर के नाम दर्ज हो जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

आगामी मैच में बाबर आजम के बल्ले से 33 रन निकलते हैं तो वह वनडे प्रारूप में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 30 वर्षीय पाकिस्तानी स्टार ने अपनी टीम के लिए वनडे में अबतक कुल 124 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 121 पारियों में 5967 रन निकले हैं.  

Advertisement

मौजूदा समय में अमला के बाद दूसरे स्थान पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. 'किंग' कोहली ने 136 पारियों में 6000 के जादुई आंकड़े को छुआ है. हालांकि, अगले मुकाबले में बाबर आजम का बल्ला चलता है तो कोहली दूसरे स्थान से एक पायदान निचे फिसलते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. 

Advertisement

वनडे प्रारूप में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज 

123 पारी - हाशिम अमला - दक्षिण अफ्रीका
136 पारी - विराट कोहली - भारत 
139 पारी - केन विलियमसन - न्यूजीलैंड  
139 पारी - डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया 
140 पारी - शिखर धवन - भारत 

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट कोहली, जो रूट नहीं, बल्कि केन विलियमसन ने इस स्टार को बताया 'वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज'

Featured Video Of The Day
Punjab के Amritsar से बड़ी खबर, बाइक सवार युवकों ने किए दो बम धमाके | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article