''जाली किंग हैं'', बाबर आजम पर भड़का पाकिस्तानी स्टार, कहा- पाकिस्तान को तबाह कर दिया, VIDEO

Babar Azam A 'Fake King': अहमद शहजाद ने बाबर आजम की जमकर आलोचना की है और उन्हें 'जाली किंग' कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam

Babar Azam A 'Fake King': पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद को अक्सर मौजूदा कप्तान बाबर आजम की आलोचना करते हुए देखा गया है. 32 वर्षीय बल्लेबाज ने एक बार फिर बाबर को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने पाकिस्तान के एक चर्चित टॉक शो 'हारना मना है' में बाबर की स्ट्राइक रेट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. 

शो के दौरान शहजाद ने खुद और बाबर आजम के टी20 वर्ल्ड कप आंकड़ों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा कप्तान को 'जाली किंग' कहकर भी संबोधित किया. शो के दौरान उन्होंने बाबर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बाबर के आंकड़े उनसे भी बदतर हैं. यही नहीं शहजाद ने यह भी आरोप लगाया कि बाबर अपने दोस्तों के करियर को बचाने के लिए युवा खिलाड़ियों को आगे नहीं बढ़ने देते हैं. 

बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 22 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 517 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112 का रहा है. जिसे बेहद खराब माना जाएगा. वहीं शहजाद ने टी20 वर्ल्ड कप के 9 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 126 की स्ट्राइक रेट से 250 रन आए हैं. यहां उनके नाम 1 शतक भी दर्ज है.

शो में बातचीत के दौरान शहजाद ने गुस्से में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपने इन आंकड़ों से और बेहतर कर सकता था, लेकिन आपके (बाबर के) आंकड़े मुझसे भी खराब हैं.'

पाक क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आपने टी20 वर्ल्ड कप के पॉवरप्ले में कुल 205 गेंदों का सामना किया है, लेकिन आप एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं.'

Advertisement

शहजाद ने आगे आलोचना करते हुए कहा, 'आपने पूरे घरेलू ढांचे को तबाह कर दिया है. आप अपने दोस्तों को टीम में बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा क्रिकेटरों की बलि दे दी है.'

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने 2014 में पकड़ी थी विराट कोहली की कमजोरी, वही गलती T20 World Cup में दोहरा रहे हैं 'चीकू'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Results 2024: Ranchi में INDIA Bloc की जीत के बाद JMM Party Workers में जश्न की दौड़ी लहार