बाबर आजम का T20I में धमाका, बतौर कप्तान केवल 67 मैच में कर ली धोनी की बराबरी, अब World Record निशाने पर

Pakistan vs New Zealand, 1st T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 88 रनों से हराकर टी-2 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाए जिसके बाद कीवी टीम केवल 94 रन ही बना सकी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाबर आजम का एक और बड़ा कारनामा

Pakistan vs New Zealand, 1st T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 88 रनों से हराकर टी-2 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाए जिसके बाद कीवी टीम केवल 94 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही बाबर आजम ने धोनी की बराबरी कर ली. बतौर (Babar Azam as Captain) कप्तान धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में 41 मैच जीते थे. वहीं, अब बाबर ने भी पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 41 मैच जीता दिए हैं. अब बाबर के पास बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

इसके लिए बाबर को 2 मैच और जीतने होंगे. इस रिकॉर्ड के अलावा बाबर पाकिस्तान की ओर से 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. शोएब मलिक ने 123 मैच और मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 119 मैच खेले थे. 

T20I क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत
असगर अफगान, 52 मैचों में 42 जीत
इयोन मोर्गन, 72 मैचों में 42 जीत
बाबर आजम, 67 मैचों में 41 जीत
एमएस धोनी, 72 मैचों में 41जीत
एरॉन फिंच, 76 मैचों में 40 जीत

Advertisement

वही, मैच की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 47 और सईम अयूब ने 47 रन की पारी खेली. मैच में बाबर केवल 9 रन रन बना सके. कीवी टीम के गेंदबाज मैट हेनरी ने इस मैच में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया. पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर मैट हेनरी ने शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को लगातार 2 गेंद पर आउट किया. इसके बाद हेनरी 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए.

Advertisement

इस ओवर की पहली गेंद पर हेनरी ने शाहीन अफरीदी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. ऐसा कर हेनरी T20I में न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बने. हेनरी ने से पहले जैकब ओरम, टिम साउदी और माइकल ब्रेसवेल ने टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर रखा है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Adoption in India: फिर एक सिंगल युवक ने बच्चा गोद लेकर बनाई मिसाल | NDTV Xplainer