Top 5 batsman: आदिल राशिद ने चुने वर्तमान क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर इस दिग्गज को जगह देकर चौंकाया

Adil Rashid Picks Current Best Batsmen, आदिल रशीद ने ऐसे पांच बल्लेबाजों के नाम का चुनाव किया है जिन्होंने वो वर्तमान में टॉप 5 बैटर मानते हैं. रशीद ने नंबर 5 पर ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adil Rashid on Top 5 batsman

Babar Azam 5th, Virat Kohli 1st; Top-Ranked Spinner: टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशीद ने वर्तमान क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाजों का चुनाव किया है. रशीद ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों में विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और बाबर आजम को जगह दी है. इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ने इस पांच बल्लेबाजों को रैंक के आधार पर चुना है. पहले नंबर पर रशीद ने भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को जगह दी है. वहीं, दूसरे नंबर पर आदिल रशीद की पसंद इंग्लैंड के जो रूट बने है. इसके अलावा नंबर 3 पर रशीद ने स्टीव स्मिथ को जगह दी है. 

इसके अलावा नंबर 4 पर रशीद की पसंद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बने हैं वहीं, नंबर 5 पर रशीद ने चौंकाते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को जगह दी है. बाबर को नंबर 5 पर जगह देना पाकिस्तानी फैन्स को पंसद नहीं आ रहा है. 

आदिल रशीद ने वर्ल्ड के टॉप 5 बल्लेबाज (Rashid Picks Current Best Batsmen)

1. विराट कोहली 
2. जो रूट 
3. स्टीव स्मिथ 
4. केन विलियमसन 
5. बाबर आजम

बल्लेबाजों के अलावा रशीद ने तेज गेंदबाजों का भी चुनाव किया है. आदिल रशीद ने पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह को तो वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर को जगह दी है. नंबर 3 पर इंग्लैंड स्पिनर की पंसद ट्रेंट बोल्ट बने हैं. इसके बाद नंबर 4 पर आदिल ने मिचेल स्टार्क को जगह दी है. इंग्लैंड के स्पिनर ने आखिरी नंबर पर शाहिन अफरीदी को जगह दी है. 

Advertisement

आदिल रशीद के करियर की बात की जाए तो इंग्लैंड के इस स्पिनर ने अबतक 19 टेस्ट में 60 विकेट, वनडे में 135 मैच खेलकर 199 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम अबतक कुल 114 मैच में 120 विकेट दर्ज है.  रशीद वर्तमान में टी-20 इंटरनेशनल में नंबर वन रैंक पर मौजूद हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
JP Nadda On Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे के बयान से BJP का किनारा | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article