Azmatullah Omarzai record in Champions Trophy, 2025: गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड पर आठ रन की यादगार जीत के बाद अफगानिस्तान के पास लगातार दूसरी बार किसी वैश्विक प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है. टीम ने एक साल से भी कम समय पहले अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के अंतिम चार चरण में प्रवेश किया था. ऑस्ट्रेलिया भी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की ओर से दो खिलाड़ी हीरो रहे. पहले तो बल्लेबाजी के दौरान इब्राहिम जादरान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. जादरान ने धमाकेदार 177 रन की पारी खेली. इब्राहिम जादरान की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया था.
एक ओर जादरान ने 177 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी ओर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने भी बल्ले से कमाल किया और 31 गेंद पर 41 रन बनाकर टीम के स्कोर को 325 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, गेंदबाजी को दौरान भी ओमरज़ाई ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे. ओमरज़ाई का वनडे में यह पहला पांच विकेट हॉल है. ओमरज़ाई ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
बता दें कि ओमरज़ाई ने अपने शानदार परफॉर्मेंस के दौरान ऐतिहासिक कारनामा भी कर दिया. अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में 40+ रन बनाने और 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. तो इसके साथ-साथ ओमरज़ाई, जैक्स कैलिस, मखाया एनटिनी, जैकब ओरम और ग्लेन मैकग्राथ के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में लक्ष्य का बचाव करने के क्रम में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.
अजमतुल्लाह उमरजई का ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने जीता दिल
बता दें कि अजमतुल्लाह उमरजई ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 58 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई.अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने प्रदर्शन की बदौलत मोहम्मद नबी, फजल हक फारूकी, शापूर जदरान के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार प्रदर्शन किया और स्टार बनकर उभरे. उन्होंने दिखाया कि उन्हें आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर क्यों चुना गया। मैच में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. जब बल्लेबाजी आई तो 31 गेंदों पर 41 रन बनाए और फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए पांच विकेट लिए. 31 गेंदों पर 41 रनों ने अफगानिस्तान को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. (भाषा के इनपुट के साथ)