'अल्लाह इसको आज रन बनाने दो', पाकिस्तान का कौन कप्तान है भई? जो विराट कोहली के लिए 3 साल प्रार्थना की

Pakistan Star Bold Statement: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली और स्टार क्रिकेटर राशिद लतीफ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli

Pakistan Star Bold Statement: मौजूदा समय में विराट कोहली के टक्कर का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है. यह कहना गलत नहीं होगा. उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जो उन्हें अन्य क्रिकेटरों से काफी आगे ले जाते हैं. यही वजह है कि उन्हें भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी लोग खूब पसंद करते हैं. माना कि पाकिस्तान भारत का कट्टर प्रतिद्वंद्वी देश है, लेकिन 'चेस मास्टर' नाम से क्रिकेट जगत में मशहूर विराट कोहली को लोग पाकिस्तान में भी पसंद करते हैं. पड़ोसी के पूर्व कप्तान अजहर अली समेत राशिद लतीफ को भी किंग कोहली की बल्लेबाजी खूब पसंद है. 

इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली ने कहा, 'जिस दिन विराट लाहौर, कराची, रावलपिंडी या मुल्तान में शिरकत करेंगे. तभी आपको पाकिस्तान में उनके क्रेज के बारे में पता चल पाएगा.'

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आप यकीन नहीं करोगे. स्टेडियम हरे रंग की जर्सियों से भरा होगा. मगर वहां मौजूद लोगों के टी-शर्ट पर बाबर या शाहीन का नाम नहीं होगा, बल्कि विराट का होगा. जर्सी नंबर 18 के साथ लोग आएंगे.'

Advertisement

अली के मुताबिक विराट कोहली का करियर 2019 से 2022 के बीच थोड़ा डगमगाया हुआ था. ऐसी स्थिति में उनके लिए प्रार्थनाएं केवल भारत में ही ना हुईं. बल्कि पाकिस्तान में भी लोग उनके लिए दुआएं कर रहे थे. 

Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर के अनुसार जब विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे तब उन्होंने खुद उनके लिए दुआ की थी. उन्होंने कहा, 'जब वह फॉर्म में नहीं थे तो मैंने उनके लिए बहुत बार प्रार्थना की. अल्लाह इसको आज रन बनाने दो. मैंने कोहली के लिए प्रार्थना की है. मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने लगातार 3 साल तक ऐसा किया.'

Advertisement

उन्होंने हंसते हुए कहा, 'आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो विराट की बल्लेबाजी की आलोचना करते हैं. लेकिन उनकी आलोचना करने से पहले कम से कम यह सोचिए कि उन्होंने 15 साल से अधिक समय तक क्या किया है. उनके करियर में एक गिरावट आई थी. लेकिन उन्होंने फिर से फॉर्म वापिस पा लिया है. मैंने किसी को ऐसा करते हुए नहीं देखा है.'

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज राशिद लतीफ ने भी विराट कोहली के तारीफ में कसीदे गढ़े हैं. उनका कहना है कि उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें यहां दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड दिग्गजों के सामान लोग पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें- युगांडा ही नहीं T20 World Cup में इन 5 देशों के नाम भी दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड
 

Featured Video Of The Day
FIIT JEE ने Engineering-Medical की तैयारी करने वाले लाखों Students को धोखा दिया | Exam Preparation