Ayush Mhatre Created History: चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सितारा आयुष म्हात्रे ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे क्रम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं सीएसके की तरफ से आईपीएल के इतिहास में सबसे क्रम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी काबिज हैं. जिन्होंने महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा है. उसके बाद आरआर के ही मौजूदा कप्तान रियान पराग का नाम आता है. जिन्होंने 2019 में 17 साल और 175 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर अब आयुष म्हात्रे आ गया हैं. बीते कल उन्होंने 17 साल और 291 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा है.
इन तीनों धुरंधरों के बाद टॉप-5 में चौथे एवं पांचवें पायदान पर संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ का नाम आता है. सैमसन ने साल 2013 में आरसीबी के खिलाफ 18 साल और 169 दिन, जबकि पृथ्वी शॉ ने 2018 में केकेआर के खिलाफ 18 साल और 169 दिन में अर्धशतक जड़ा था.
कम उम्र में आईपीएल अर्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
14 वर्ष और 32 दिन - वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स) - बनाम गुजरात टाइटंस - 2025
17 वर्ष और 175 दिन - रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) - बनाम दिल्ली कैपिटल्स - 2019
17 वर्ष और 291 दिन - आयुष म्हात्रे (चेन्नई सुपर किंग्स) - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 2025
18 वर्ष और 169 दिन - संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 2013
18 वर्ष और 169 दिन - पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स) - बनाम - कोलकाता नाईट राइडर्स - 2018
आरसीबी के खिलाफ जमकर चला आयुष का बल्ला
पिछले मुकाबले में जरुर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में दो रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा. अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 195.83 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और पांच बेहतरीन छक्के निकले.
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन 'येलो आर्मी' को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने बताया कौन सा गेंदबाज है दुनिया का सबसे खतरनाक बॉलर