Axar Patel Marriage: मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधे अक्षर पटेल, बारात में जमकर किया डांस वीडियो Viral

Axar Patel Marriage: अक्षर पटेल और मेहा पटेल (Axar Patel and Meha Patel Marriage) ने पिछले साल ही 20 जनवरी को सगाई (Engagement) की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Axar Patel Marriage

Axar Patel Marriage: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स भी शादियों के बंधन में बंध रहे हैं. अभी हाल ही में भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और अथिया शेट्टी (KL Rahul and Athiya Shetty Marriage) 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे और अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel Marriage) ने 26 जनवरी को मेहा पटेल (Axar Patel and Meha Patel Wedding) के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

देखें शादी की तस्वीर-

अक्षर के शादी में उनके साथी क्रिकेटर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी पहुंचे थे और अपने साथी के साथ तस्वीरों में भी नजर आ रहे है और साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram Post) पर भी तस्वीर साझा की है. जयदेव उनादकट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा "Welcome To The Club".

अक्षर पटेल और मेहा पटेल (Axar Patel and Meha Patel) ने पिछले साल ही 20 जनवरी को सगाई (Engagement) की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है. अक्षर पटेल और मेहा पटेल ने संगीत सेरेमनी (Axar Patel and Meha Patel Sangeet) में खूबसूरत डांस परफॉरमेंस भी दिया जो आप यहां वीडियो में देख सकते हैं. 

अक्षर पटेल पूरे बैंड-बाजे के साथ अपनी होने वाली हमसफ़र मेहा पटेल से शादी करने पहुंचे और बारात के दौरान अक्षर पटेल के डांस की वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. 

Advertisement

Advertisement

अक्षर पटेल की जीवनसाथी मेहा पटेल की बात करें तो मेहा एक जानी मानी डायटीशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट है जो फिटनेस के लिए भी बहुत मशहूर है.

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

ये भी पढ़े- 

Axar Patel Marriage: मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधे अक्षर पटेल, बारात में जमकर किया डांस वीडियो Viral

Australian Open 2023: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स फाइनल में 6-7, 2-6 से मिली हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
New Education Policy: No Detention Policy खत्म, किसको फायदा किसको नुकसान?
Topics mentioned in this article