अक्षर का ऑस्ट्रेलिया सीरीज और World Cup 2023 में खेलना मुश्किल, चोट की इस प्रकृति ने बढ़ाई मुश्किलें

Asia Cup 2023: पुरुष चयन समिति ने उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. यह ऑलराउंडर आज शाम कोलंबो पहुंचा और टीम में जुड़ गया है.’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोलंबो / नई दिल्ली:

एक तरह जहां टीम इंडिया World Cup 2023 की दिशा में आगे बढ़ते हुए चोटिल खिलाड़ियों को फिट करने में जुटी है, तो अब अक्षर पटेल (Axar Patel) की चोट ने प्रबंधन की चिंता खासी बढ़ा दी है. वजह है इस लेफ्टी ऑलराउंडर की चोट की प्रकृति. पटेल को बाईं हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. कारण यह है कि क्वाड्रिसेप्स (जांघ) की चोट को ठीक होने में कम से कम दो-तीन हफ्ते का समय लगता है. ऐसे में World Cup 2023 में उनका खेलना भी संदिग्ध दिख रहा है. अक्षर को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच में कई चोट लग गई थीं. इस मैच में भारत को 6 रन से हार मिली थी. 

BCCI के सचिव जय शाह ने कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को भारत के सुपर फोर मैच के दौरान बायें क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं. पुरुष चयन समिति ने उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. यह ऑलराउंडर आज शाम कोलंबो पहुंचा और टीम में जुड़ गया है.' गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन को बुला लिया गया है जो भारत की एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement

इससे पहले BCCI के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा था, ‘अक्षर को कई चोट लगी हैं. उनकी हाथ की छोटी उंगली चोटिल है और एक थ्रो से गेंद उनके हाथ में लग गई थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट भी है. इसलिए वॉशिंगटन को बुलाया गया है.' वॉशिंगटन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"हार के बाद बाबर ऐसी भी हालत में नहीं थे कि..." पाकिस्तान कप्तान के पिता ने पोस्ट कर किया किया बड़ा खुलासा

Advertisement

Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने में नाकामी के बाद पाक क्रिकेट में भूचाल, कुछ सीनियरों की हो सकती है छुट्टी

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar से बड़ी खबर, Dal Lake में गिरा मलबा | Operation Sindoor