Axar Patel, India vs England, 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अक्षर पटेल ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव को पीछे छोड़ा है. कुलदीप यादव ने देश के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 40 मैच खेलते हुए 39 पारियों में 69 विकेट चटकाए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में एक विकेट चटकाते ही अक्षर के विकेटों की संख्या 70 हो गई है.
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
98 विकेट - अर्शदीप सिंह
96 विकेट - युजवेंद्र चहल
94 विकेट - हार्दिक पंड्या
90 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
89 विकेट - जसप्रीत बुमराह
72 विकेट - रविचंद्रन अश्विन
70 विकेट - अक्षर पटेल
69 विकेट - कुलदीप यादव
60 विकेट - रवि बिश्नोई
54 विकेट - रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल के शिकार बने फिल साल्ट
चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने कुल तीन ओवरों की गेंद गेंदबाजी की. इस बीच वह 8.70 की इकोनॉमी से 26 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार कोई और नहीं बल्कि विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बने.
अक्षर पटेल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें अक्षर पटेल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत की तरफ से अबतक कुल 69 मैच खेले हैं. इस बीच 67 पारियों में उन्हें 22.07 की औसत से 70 सफलता हासिल हुई है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह 42 पारियों में 19.07 की औसत से 515 रन बनाने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: हर्षित राणा को किस नियम के तहत गेंदबाजी करने का मिला मौका? जानकर हो जाएंगे हैरान