Avesh Khan Did Not Get Chance: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आज (11 जनवरी 2025) टीम का ऐलान हो गया है. आगामी सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इन्हीं खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आवेश खान का भी नाम शामिल है. पिछली बार टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए आवेश को इस बार टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब बेहद कम उम्मीद नजर आ रही है कि टीम में उनकी दोबारा वापसी हो पाएगी.
अफ्रीका दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए आवेश
अफ्रीका दौरे पर क्रिकेट प्रेमियों को आवेश खान से काफी उम्मीदें थी. मगर वहां वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. टीम के लिए उन्होंने पहले मुकाबले में कुल 2.5 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच वह जरुर दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे, लेकिन 9.88 की इकोनॉमी से रन लूटा दिए थे. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की थी. यहां उनका इकोनॉमी तो ठीक रहा. मगर वह कोई विकेट प्राप्त करने में नाकामयाब रहे. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 7.33 की इकोनॉमी से 23 रन खर्च किए थे. शेष बचे दो मुकाबले स्पिनिंग विकेट पर खेले गए थे. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था.
आवेश खान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें आवेश खान के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल आठ वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको वनडे की आठ पारियों में 36.56 की औसत से नौ, जबकि टी20 की 24 पारियों में 27.85 की औसत से 27 सफलता हासिल हुई है. आवेश ने वनडे में 5.54 की इकोनॉमी से, जबकि टी20 में 9.04 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.
युवा गेंदबाज आवेश खान पर हो रहे है हावी
आवेश खान के टीम से बाहर निकालने जाने के पीछे की वजह मौजूदा युवा और अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. हाल के दिनों में अर्शदीप सिंह, बुमराह, हर्षित, यश जैसे गेंदबाजों ने चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है. यही वजह है कि चयनकर्ता उनके नाम की जगह इन गेंदबाजों को टीम में ज्यादा वरीयता दे रहे हैं. आवेश को अगर टीम में दोबारा वापसी करनी है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में जी तोड़ मेहनत करनी होगी.