Mahesh Pithiya IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में भारत से निपटने के लिए कई रणनीतियों पर काम कर रही है. एक रणनीति ये है जिसमें पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेटर भारत की पिच को लेकर बयानबाजी करे जिससे विरोधी टीम बौखला जाए, जिसका फायदा टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दौरान मिले, तो वहीं, दूसरी रणनीति ये है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 'डुप्लिकेट अश्विन' महेश पिथिया केकी मदद के सहारे भारत की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को झेलने में मदद मिल सके. ये खास रणनीति के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंची है. टेस्ट सीरीज से पहले जहां स्टीव स्मिथ और इयान हिली ने पिच को लेकर बयानबाजी की तो वहीं अभ्यास सत्र के दौरान टूटी फूटी पिच पर भारतीय गेंदबाज महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) के खिलाफ बैटिंग का अभ्यास ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार महेश पिथिया की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान दो ये 3 बार बोल्ड हुए हैं. महेश पिथिया की गेंदों को समझने की ऑस्ट्रेलियाई खेमा भरपूर कोशिश कर रहा जिससे टेस्ट सीरीज में अश्विन को झेलने में आसानी हो. महेश पिथिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने साथ रखकर भारत के खिलाफ बड़ी चाल चली है. अब ये देखना है कि असल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को इसका फायदा मिलता है या नहीं.
दरअसल, महेश पिथिया की गेंदबाजी स्टाइल बिल्कुल अश्विन से मेल खाती है. यही कारण है कि कंगारू बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजी खेलकर टेस्ट के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 89 विकेट लिए हैं. इस बार के टेस्ट सीरीज में अश्विन ही टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'विभीषण' की सहायता लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में उलटफेर कर पाती है या नहीं, बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है.
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi