Read more!

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सोमवार को स्वदेश लौटेंगे, सीए ने की बीसीसीआई के इंतजामों की तारीफ

फिलहाल मालदीव में 38 सदस्यीय दल में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और माइकल स्लेटर सरीखे खिलाड़ी हैं. ये सभी खिलाड़ी बीसीआई के चारर्टर प्लेन से ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. और स्वदेश पहुचंने के बाद होटल में क्वारंटीन रहेंगे

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
माइकल हसी भी वापस ऑस्ट्रेलिया दल के साथ ही लौटेंगे
मेलबर्न:

पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) होने के बाद बहुत ही परेशानी में फंसा 38 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल अब ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए तैयार है. ये तमाम लोग पिछले कई दिन से मालदीव में समय गुजार रहे हैं. अब ये लोग सोमवार को वापस अपने देश लौट जाएंगे. इन तमाम लोगों के साथ कोविड-19 के कारण पिछले कई दिनों से भारत में ही फंसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग कोच भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. 

राहुल चाहर ने मंगेतर ईशानी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, इस खास वजह से हो रही वायरल

याद दिला दें कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से अपने देश आने वाली सीधी उड़ानों को स्थगित कर दिया था. इस फैसले की दिग्गज कंगारू क्रिकेटरों ने तीखी आलोचना की थी, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 15 मई तक प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया था. और अब सरकार नियम को आगे बढ़ाने नहीं जा रही है, तो यह 38 सदस्यीय दल के लिए राहत की खबर है. 

Advertisement

एक्ट्रेस की खूबसूरती को देखकर दंग रह गए ऋतुराज गायकवाड़, बोले- 'वाह..', तो मिला यह क्यूट जबाव

फिलहाल मालदीव में 38 सदस्यीय दल में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और माइकल स्लेटर सरीखे खिलाड़ी हैं. ये सभी खिलाड़ी बीसीआई के चारर्टर प्लेन से ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. और स्वदेश पहुचंने के बाद होटल में क्वारंटीन रहेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्वदेश पहुंचाने के लिए बीसीसीआई के इंताजामों की तारीफ की है. उन्होंने कहा, मैं कहूंगा कि बीसीसीआई का सहयोग बहुत ही शानदार रहा है. बीसीसीआई ने  न केवल केवल शुरुआत में खिलाड़ियों को मालदीव या श्रीलंका पहुंचाने में समर्पण दिखाया बल्कि कुछ ऐसा ही रवैया भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचाने में भी दिखा रहा है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा  गौतम 9.25 करोड़ रुपये में  बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Deportation News: कई लाशें देखीं, पैसे, कपड़े सब छीन लिए...Donkey Route के Agents की खुली पोल!