IND vs AUS 1st Test: उस्मान ख्वाजा के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का विलाप, DRS मशीन पर ही उठा दिए सवाल 

IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का एक रन पर LBW आउट होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका था. इससे पहले की टीम उससे उबर पाती मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने डेविड वॉर्नर को एक रन पर बोल्ड कर मेहमान टीम को लाजवाब कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Usman Khawaja's Wicket

India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उस्मान ख्वाजा को दूसरे ही ओवर में आउट कर जल्दी पवेलियन भेज दिया. सिराज ने इन-स्विंगिंग डिलीवरी के साथ ख्वाजा (Usman Khawaja) को फंसाया और एक जबरदस्त अपील की. हालांकि मैदानी अंपायर पहले आश्वस्त नहीं थे, फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सही समय कर DRS लेकर भारत को मुकाबले में शुरुआती सफलता दिला दी. भारतीय क्रिकेटरों के जश्न से इस विकेट का महत्व काफी स्पष्ट था और यहां तक कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी अपना उत्साह नहीं छिपा सके. उन्हें ड्रेसिंग रूम में सहयोगी स्टाफ के साथ जश्न मनाते देखा गया.

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ख्वाजा के विकेट पर तीसरे अंपायर के फैसले से आपत्ति है और उन्होंने कई तरह के सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दरअसल विदेशी मीडिया DRS मशीन के अनुमान पर ही सवाल उठा दे रही है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

ख्वाजा का एक रन पर LBW आउट होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका था. इससे पहले की टीम उससे उबर पाती मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने डेविड वॉर्नर को एक रन पर बोल्ड कर मेहमान टीम को लाजवाब कर दिया. 

Advertisement

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टी20 क्रिकेट में भारत के करिश्माई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) के साथ अपना टेस्ट डेब्यू किया. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंडिया कैप सूर्यकुमार को सौंपी जबकि टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने भरत को कैप पहनाया. 

वहीं कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर टॉड मर्फी को बैगी ग्रीन सौंपी. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर और प्लेइंग इलेवन के सदस्य नाथन लियोन ने मर्फी को बैगी ग्रीन दी.

Gymnast Dipa Karmakar पर 21 महीनों का Ban, जानिए कारण

Featured Video Of The Day
Russia ने China-Pakistan को दिया झटका! India के मुरीद हुए Vladimir Putin