इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद अभी मालदीव में फंसे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर, प्रशिक्षक और कमेंटेटर विशेष विमान से रविवार को स्वदेश लौट सकते हैं, हालांकि उन्हें अब भी अपनी सरकार से इसके लिये पुष्टि की प्रतीक्षा है. आईपीएल 2021 को निलंबित किये जाने के बाद 14 खिलाड़ियों सहित कुल 38 आस्ट्रेलियाई छह मई को मालदीव चले गये थे क्योंकि उनकी सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है.
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अभी जो योजना तैयार की जा रही है उसके अनुसार 38 लोगों का समूह रविवार 16 मई को विशेष विमान से मालदीव से मलेशिया होते हुए सिडनी लौट सकता है, जहां उन्हें 14 दिन के कड़े पृथकवास पर रहना होगा.'
बेन स्टोक्स ने फैंस को दी जानकारी कब लौटेंगे क्रिकेट मैदान पर
इसमें हालांकि कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब भी आस्ट्रेलियाई सरकार से मालदीव में फंसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को 15 मई के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति मिलने की प्रतीक्षा है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ और बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया सरकार से इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा है कि क्या उन लोगों को 15 मई के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति दी जाएगी जो हाल तक भारत में थे.' चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हस्सी कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण अभी चेन्नई में पृथकवास पर हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.