Australia vs South Africa LIVE Updates: ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप बी का सातवां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. रावलपिंडी में सुबह से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते 20-20 ओवरों का मुकाबला भी संभव नहीं हुआ. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया है. इस मैच के रद्द होने के साथ ही ग्रुप बी से सेमीफाइनल की रेस काफी बदल गई है और रोमांचक भी हो गई है. (SCORECARD)
सेमीफाइनल का बदल गया पूरा गणित
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों के तीन-तीन अंक हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट (+2.140 ) ऑस्ट्रेलिया (+0.475 ) की तुलना में अधिक है, इसलिए वे ग्रुप बी स्टैंडिंग में शीर्ष पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका को अब 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. अगर अफ्रीकी टीम यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. अगर अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया तो वह भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में इंग्लैंड और अफगानिस्तान रेस से बाहर हो जाएंगे.
जबकि इंग्लैंड को रेस में बने रहने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि उसका कोई भी मैच बारिश के कारण नहीं धुले. अगर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया, लेकिन उससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण धुल गया तो बात नेट रन रेट पर आकर रूकेगी.