1 year ago

Australia vs Pakistan, ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 18वां मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना पाई. पाकिस्तान को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन उसका मध्यक्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया और टीम मैच हार गई.

ऑस्ट्रेलिया से मिले 368 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम को अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद अब्दुल्ला शफीक 64 रन बनाकर आउट हुए. अब्दुल्ला शफीक के बाद इमाम उल हक भी 70 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जिम्मेदारी पाकिस्तान के मध्यक्रम पर थी, लेकिन मोहम्मद रिजवान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम 305 रनों पर ऑल-आउट हुई. एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने रिकॉर्ड 259 रनों की साझेदारी की. इस दौरान डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने अपने-अपने शतक पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की पारी खेली तो मिशेल मार्श ने 121 रन बनाए. हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई दूसरा कंगारू बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवरों में 54 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए तो हारिस रऊफ ने 8 ओवरों में 83 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए.

World Cup 2023 : Australia vs Pakistan | AUS vs PAK , Straight from M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru

Oct 20, 2023 22:07 (IST)
45.3 ओवर: शाहीन अफरीदी आउट
45.3 ओवर: शाहीन अफरीदी आउट..पाकिस्तान 305 रनों पर ऑल-आउट हुई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया.
Oct 20, 2023 22:06 (IST)
AUS vs PAK Live:

44.5 ओवर: पाकिस्तान को लगा 9वां झटका...

पाकिस्तान को हसन अली के रुप में 9वां झटका लगा है. हसन अली मिचेल स्टार्क का शिकार बने. हसन अली ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए.

पाकिस्तान 301/9
Oct 20, 2023 22:04 (IST)
44.5 ओवर: पाकिस्तान को लगा 9वां झटका...
44.5 ओवर: पाकिस्तान को लगा 9वां झटका...
Oct 20, 2023 21:54 (IST)
AUS vs PAK Live Score: आउट
42.6 ओवर: मोहम्मद नवाज स्टंप आउट हुए. पाकिस्तान को यह 8वां झटका लगा है. जबकि एडम जम्पा के खाते में चौथा विकेट आया है. नवाज ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल की पिच तक नहीं पहुंच पाए और मिस कर गए. जोश इंग्लिश ने विकेट के पीछे कोई गलती नहीं की.जम्पा ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 53 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए.

पाकिस्तान 287/8.
Oct 20, 2023 21:54 (IST)
AUS vs PAK World Cup 2023 Live: पाकिस्तान को 7वां झटका
41.5 ओवर: उसामा मीर आउट..इस खिलाड़ी के लिए आज का दिन की खराब है शायद. पहले फील्डिंग के दौरान उन्होंने वॉर्नर का कैच छोड़ा जो उनकी टीम को काफी मंहगा पड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान वो खाता भी नहीं खोल पाए. उसामा मीर जोश हेजलवुड का शिकार बने.

पाकिस्तान 277/7
Oct 20, 2023 21:46 (IST)
AUS vs PAK Live Score: आउट..
40.5 ओवर: आउट..रिजवान आउट.. पाकिस्तान को बड़ा झटका. मोहम्मज रिजवान पवेलियन वापस लौटे. यह पाकिस्तान को बड़ा झटका है. पाकिस्तान यहां से मुश्किल में आ गई है. टीम को जीत के लिए अभी भी 94 रन चाहिए. अब दारोमदार लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों पर है. रिजवान ने 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए. 
पाकिस्तान 274/6.
Advertisement
Oct 20, 2023 21:43 (IST)
Australia vs Pakistan Live: आखिरी के 10 ओवरों का खेल बाकी
40.0 ओवर: पाकिस्तान 272/5. मोहम्मद नवाज 1(5) मोहम्मद रिज़वान 45(38).

आखिरी की 60 गेंदें बाकी है और पाकिस्तान को जीत के लिए 96 रनों की जरुरत है. टीम के लिए अच्छी बात है कि रिजवान क्रीज पर मौजूद है. जम्पा के कोटे के ओवर पूरे होने में बस दो ओवर बाकी है. अगर यह दो ओवर पाकिस्तान के बल्लेबाज बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से खेल जाते हैं तो टीम मैच में बनी रह सकती है.

Oct 20, 2023 21:35 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: इफ्तिखार अहमद आउट
38.5 ओवर: पाकिस्तान को अहम समय पर बड़ा झटका लगा है. इफ्तिखार अहमद आउट हुए. एक बार फिर जम्पा ने आकर टीम को सफलता दिलाई. इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. इफ्तिखार अहमद ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 67 गेंदों पर 99 रनों की जरुरत

पाकिस्तान 269/5
Advertisement
Oct 20, 2023 21:32 (IST)
AUS vs PAK Live:
38.0 ओवर: पाकिस्तान 265/4. इफ्तिखार अहमद 23(16) मोहम्मद रिज़वान 42(35).

मैच जितना आगे जा रहा है, उतना ही रोमांचक होता जा रहा है. पाकिस्तान को 72 गेंदों में 103 से अधिक रनों की जरुरत है. यह मुश्किल नहीं है, क्योंकि अभी रिजवान क्रीज पर मौजूद है.

Oct 20, 2023 21:28 (IST)
AUS vs PAK Live Score:
36.0 ओवर: पाकिस्तान 238/4. मोहम्मद रिज़वान 36(32) इफ्तिखार अहमद 2(7).
Advertisement
Oct 20, 2023 21:12 (IST)
AUS vs PAK Live Score: सऊद शकील आउट
34.2 ओवर: सऊद शकील आउट.

पाकिस्तान को लगा चौथा झटक, सऊद शकील लौटे पवेलियन. पैट कमिंस का शिकार बने सऊद शकील. सऊद शकील ने 31 गेंदों 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 94 गेंदों पर 136 रन.
Oct 20, 2023 21:05 (IST)
Australia vs Pakistan Live:
30.0 ओवर: पाकिस्तान 200/3. सऊद शकील 14(17) मोहम्मद रिज़वान 19(17)

पाकिस्तान के 200 रन पूरे हुए. पाकिस्तान अभी भी काफी पीछे है. बाबर आजम लौट चुके हैं, ऐसे में टीम की जीत के लिए जरुरी है कि यह जोड़ी तेजी से रन बनाए. 20-30 ओवर में बाजी ऑस्ट्रेलिया के नाम रही. इस दौरान पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाए हैं.
Advertisement
Oct 20, 2023 20:33 (IST)
AUS vs PAK World Cup 2023 Live: आउट
26.2 ओवर: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका. बाबर आजम आउट. एडम जम्पा ने बड़ी मछली को जाल में फंसाया. मिड विकेट पर पैट कमिंस ने एक शानदार कैच पकड़ा. बाबज आजम ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके आए.

पाकिस्तान 175/3
Oct 20, 2023 20:26 (IST)
Australia vs Pakistan World Cup 2023 LIVE:
25.0 ओवर: पाकिस्तान 169/2. मोहम्मद रिज़वान 11(7) बाबर आजम 16(11)

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज रिकॉर्ड साझेदारी कर पवेलियन लौट चुके हैं. दोनों ही बल्लेबाज अर्द्धशतक लगाने के बाद मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने. पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 199 रनों की जरुरत है.

Oct 20, 2023 20:19 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान को दूसरा झटका
23.4 ओवर: पाकिस्तान को दूसरा झटका, स्टोइनिस ने इमाम को दिखाई पवेलियन की राह. इमाम ने 71 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके आए.

पाकिस्तान 154/2. जीत के लिए चाहिए 214 रन.

Oct 20, 2023 20:07 (IST)
Australia vs Pakistan Live: आउट...
21.1 ओवर: स्टोइनिस ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका. अब्दुल्ला शफीक 64 रन बनाकर आउट हुए. अब्दुल्ला शफीक ने 61 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

पाकिस्तान 134/1.
Oct 20, 2023 20:03 (IST)
AUS vs PAK Live:
20.0 ओवर: पाकिस्तान 131/0. Imam-ul-Haq 62(62) Abdullah Shafique 62(58)
Oct 20, 2023 19:58 (IST)
AUS vs PAK Live:
विश्व कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्द्धशतक लगाए हो. वहीं ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब विश्व कप में दोनों ही टीमों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की हो.

18.0 ओवर: पाकिस्तान 112/0. इमाम-उल-हक 54(55) अब्दुल्ला शफीक 51(53)
Oct 20, 2023 19:52 (IST)
AUS vs PAK Live Score: Imam-ul-Haq का अर्द्धशतक
17.5 ओवर: Imam-ul-Haq का अर्द्धशतक


Imam-ul-Haq ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इमाम ने 54 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. इमाम चौके से अपने अर्द्धशतक पर पहुंचे हैं.
Oct 20, 2023 19:51 (IST)
AUS vs PAK Live Score: Imam-ul-Haq का अर्द्धशतक
17.1 ओवर: Abdullah Shafique का अर्द्धशतक

Abdullah Shafique ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. उन्होंने 52 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए.
Oct 20, 2023 19:47 (IST)
AUS vs PAK Live Score:
16.4 ओवर: पाकिस्तान के 100 रन पूरे. पाकिस्तान को जीत के लिए 33.2 ओवरों में 268 रनों की जरुरत
Oct 20, 2023 19:43 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
15.0 ओवर: पाकिस्तान 94/0. इमाम उल हक 42(44) अब्दुल्ला शफीक 45(46).

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 270 से अधिक रनों की जरुरत है.
Oct 20, 2023 19:19 (IST)
10.0 ओवर: पाकिस्तान 59/0. Abdullah Shafique 22(32) Imam-ul-Haq 31(28)

पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में 59 रन जोड़े हैं, जबिक ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन जोड़े थे. पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक कोई खराब शॉट नहीं खेला है और दोनों ही अच्छे शॉट खेल रहे हैं.
Oct 20, 2023 19:03 (IST)
Australia vs Pakistan Live: पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत
6.0 ओवर: पाकिस्तान 40/0. अब्दुल्ला शफीक 10(17) इमाम उल हक 25(19).

जोश हेजलवुड द्वारा मेडन ओवर आया है. हालांकि, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इस पर अधिक ध्यान नहीं देंगे क्योंकि मैदान पर ओस नजर आ रही है. अगर पाकिस्तान की सलामी जोड़ी संभलकर खेली तो टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी.
Oct 20, 2023 18:41 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
1.0 ओवर: पाकिस्तान 8/0. इमाम उल हक 3(2) अब्दुल्ला शफीक 1(4).

ऑस्ट्रेलिया को मिली अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच में अच्छी वापसी की और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 367 के स्कोर पर रोकने में सफलता पाई. पाकिस्तान की टूर्नामेंट की तीसरी जीत का दारोमदार अब बल्लेबाजों पर है
Oct 20, 2023 18:26 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान की बैटिंग शुरू
पाकिस्तान ने शुरू किया 368 रनों का पीछा, इमाम-उल-हक और अब्दुल्लाह शफीक क्रीज पर 
Oct 20, 2023 18:04 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी 367/9 पर समाप्त
ऑस्ट्रेलिया की पारी 367/9 पर समाप्त हुई. यानि पाकिस्तान को जीतने के लिए 368 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान को पिछड़ने के बाद उसके गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करवाई है. बेंगलुरु की पिच पर यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. गेंदबाजों का काम पूरा हुआ, अब बल्लेबाजों की बारी है.

यह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पांचवा बड़ा स्कोर है.
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टीम स्कोर
417/6 बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015
381/5 बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2019
377/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, बैसेटेरे, 2007
376/9 बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015
367/9 बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023

Oct 20, 2023 17:54 (IST)
Live Cricket Score: आउट
49.2 ओवर: आउट..जोश हेडलवुड शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने. अफरीदी ने मैच में दूसरी बार लगातार दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही अफरीदी के पांच विकेट पूरे हुए. हेजलवुड का कैच रिजवान ने लपका है. जब वॉर्नर और मार्श खेल रहे थे तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 400 का स्कोर पार कर जाएगी, लेकिन अब सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलिया पूरे 50 ओवर खेल भी पाएगी या नहीं. हेजलवुड गोल्डन डक हुए.

शाहीन अफरीदी ने विश्व कप में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा करने के मामले में शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया 363/9.

Oct 20, 2023 17:53 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: आउट
49.1 ओवर:  आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट आया. शाहीन अफ़रीदी ने मिचेल स्टार्क को सऊद शकील के हाथों कैच आउट करवा पेविलियन की राह दिखाई है. मिचेल स्टार्क सिर्फ 2 रन बना पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को यह 8वां झटका लगा है. टीम 375 का स्कोर पार कर पाएगी, यह मुश्किल लग रहा है.

ऑस्ट्रेलिया 363/8.
Oct 20, 2023 17:46 (IST)
AUS vs PAK Live:
48.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन के रुप में 7वां झटका लगा. लाबुशेन 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन. हारिस रऊफ ने लाबुशेन को शादाब खान के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई है. लाबुशेन ने 12 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 8 रन बना पाए. अच्छी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से 400 से अधिक का स्कोर खड़ा करती हुई दिख रही थी, लेकिन पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की.

ऑस्ट्रेलिया 360/7.

Oct 20, 2023 17:39 (IST)
Australia vs Pakistan Live: मार्कस स्टोइनिस आउट
47.1 ओवर: मार्कस स्टोइनिस स्कूप शॉट खेलने गए थे, लेकिन चूक गए. गेंद सीधे उनके पैड पर लगी. स्टोइनिस ने 24 गेंदों का सामना किया और 1 चौके और 1 छक्के के दम पर 21 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया 354/6.
Oct 20, 2023 17:27 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score:
45.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 340/5 मार्कस स्टोइनिस 15(18) मार्नस लाबुशेन 1(1).

ऑस्ट्रेलिया ने 340 रन बना लिए हैं. आखिरी के पांच ओवरों में 36 रन बनाए हैं और टीम को 2 विकेट मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया क्या 400 के आंकड़े तक पहुंच पाएगी?
Oct 20, 2023 17:22 (IST)
AUS vs PAK World Cup 2023 Live:
44.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका, जोश इंग्लिस को हारिस रऊफ ने दिखाई पवेलियन की राह. इंग्लिश 18 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया 339/5.
Oct 20, 2023 17:19 (IST)
AUS vs PAK World Cup 2023 Live:
44.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 338/4.  मार्कस स्टोइनिस 14(14) जोश इंग्लिश 13(8). ऑस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. लेकिन क्या टीम 400 का आंकड़ा छू पाएगी? यह अब मुश्किल लग रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने बीते पांच ओवरों में 47 रन बनाए हैं और टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है.
Oct 20, 2023 17:10 (IST)
Australia vs Pakistan Live: डेविड वॉर्नर आउट
42.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के रुप में चौथा झटका लगा है. डेविड वॉर्नर को हारिस रऊफ ने शादाब खान के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई है. डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों में 163 रन बनाए हैं. उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के लगाए हैं.
Oct 20, 2023 17:07 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास
वनडे में सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर
8 - रोहित शर्मा
7 - डेविड वार्नर
5 - सचिन तेंदुलकर
5 - क्रिस गेल
5-विराट कोहली
विश्व कप में वार्नर का यह तीसरा 150 से अधिक का स्कोर है, किसी अन्य खिलाड़ी ने एक से अधिक बार ऐसा नहीं किया है.
Oct 20, 2023 17:06 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: छक्का
40.1 ओवर: डेविड वॉर्नर के बल्ले से आया छक्का. इस छक्के के साथ ही वॉर्नर के 150 रन पूरे हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार हो गया है.
Oct 20, 2023 17:04 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
40.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 297/3 मार्कस स्टोइनिस 4(7). डेविड वॉर्नर 145(115)

डेविड वॉर्नर अगर ऐसे ही खेलते रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया आसानी से 400 का स्कोर पार कर सकती है.  ऑस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. देखने वाली बात होगी कि क्या वॉर्नर आज अपना दोहरा शतक लगा सकते हैं या नहीं.
Oct 20, 2023 16:50 (IST)
Australia vs Pakistan World Cup 2023 LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
38.1 ओवर: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, स्टीव स्मिथ आउट. उसामा मीर ने स्टीव स्मिथ का आसान का कैच लपका है.
Oct 20, 2023 16:43 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
36.0 ओवर:  ऑस्ट्रेलिया 269/2. डेविड वॉर्नर 128(102) स्टीव स्मिथ 4(5)

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने वनडे विश्व कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी करते हुए लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाए. क्रीज पर अभी स्टीव स्मिथ और वॉर्नर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने बीते पांच ओवरों में 51 रन बनाए हैं और उसके 2 विकेट गिरे हैं.
Oct 20, 2023 16:35 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: मैक्सवेल आउट
33.6 ओवर: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका. ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए. आते ही उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आसान सा कैच पकड़ा. पाकिस्तान को लगातार दो गेंदों पर दो विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया 259/2 डेविड वॉर्नर 124(95).
Oct 20, 2023 16:32 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score: मिचेल मार्श आउट
33.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 121 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान को इस विकेट की लंबे समय से तलाश थी. मिचेल मार्श ने 108 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 9 छक्कों के दम पर 121 रन बनाए. पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श के डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 259 रनों की साझेदारी की.
Oct 20, 2023 16:27 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विश्व कप में लगाया शतक

उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम ज़िम्बाब्वे, पल्लेकेले, 2011
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2011 क्यूएफ
रोहित शर्मा और केएल राहुल (भारत) बनाम श्रीलंका, लीड्स, 2019
डेविड वार्नर और मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2023
Oct 20, 2023 16:25 (IST)
AUS vs PAK Live Score: मिचेल मार्श ने रचा इतिहास
मिचेल मार्श न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन के दिन वनडे विश्व कप मेम शतकीय पारी खेली है. इसके अलावा मार्श अपने जन्मदिन के दिन वनडे में शतक जड़ने वाले 6वें खिलाड़ी हैं.

अपने जन्मदिन पर वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी
140* - टॉम लैथम बनाम नीदरलैंड्स, हैमिल्टन, 2022 (30वां जन्मदिन)
134 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998 (25वां)
131* - रॉस टेलर बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले, 2011 (27वां)
130 - सनथ जयसूर्या बनाम बांग्लादेश, कराची, 2008 (39वाँ)
100* - विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड, जयपुर 1993 (21वां)
101* - मिचेल मार्श बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023 (32वां)

2011 में पल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ रॉस टेलर ने 131 रनों की पारी खेली थी. यह वनडे विश्व कप में किसी खिलाड़ी द्वारा जन्मदिन के दिन खेली गई पहली शतकीय पारी थी. मिचेल मार्श ने आज यह कारनामा किया है.
Oct 20, 2023 16:17 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
32.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 226/0. डेविड वॉर्नर 105(89) मिचेल मार्श  108(103)

डेविड वॉर्नर का यह पांचवा विश्व कप शतक है. इसके साथ ही वॉर्नर विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आज का शतक पाकिस्तान के खिलाफ उनका लगातार चौथा शतक है. यह किसी टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक शतक है.  इस मामले में वॉर्नर ने कोहली की बराबरी कर ली है.

विश्व कप में सर्वाधिक शतक
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5 - डेविड वार्नर

एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे शतक
4 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2017-18)
4* - डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान (2017-2023)
Oct 20, 2023 16:13 (IST)
Australia vs Pakistan Live: मिचेल मार्श का शतक
30.5 ओवर: मिचेल मार्श ने भी अपना शतक पूरा किया. मिचेल मार्श का आज जन्मदिन है और उन्होंने आज शतक ठोक दिया है. यह वनडे में उनका सिर्फ दूसरा शतक है. ऑस्ट्रेलिया 214/0
Oct 20, 2023 16:12 (IST)
AUS vs PAK Live Score: डेविड वॉर्नर का शतक
30.4 ओवर: डेविड वॉर्नर ने अपना शतक पूरा किया. यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका चौथा शतक है. यह वनडे में उनका 21वां शतक है. डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है.
ऑस्ट्रेलिया 210/0
Oct 20, 2023 16:02 (IST)
AUS vs PAK World Cup 2023 Live: ऑस्ट्रेलिया 200 के पार
29.9 ओवर: मिचेल मार्श ने हसन अली की गेंद पर लगाया छक्का. ऑस्ट्रेलिया ने किया 200 का आंकड़ा पार
Oct 20, 2023 16:00 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
28.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 192/0. मिचेल मार्श 86(91) डेविड वॉर्नर 93(77).

यह ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है 2011 में इसी स्थान पर कनाडा के खिलाफ शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन के बीच हुई थी.दोनों ने 183 रनों की साझेदारी की थी.
Oct 20, 2023 15:57 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score: छक्का..
27.1 ओवर: मिचेल मार्श ने जड़ा छक्का.
ऑस्ट्रेलिया 191/0.
Oct 20, 2023 15:46 (IST)
Live Cricket Score:
25.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 172/0. मिचेल मार्श 76(77) डेविड वॉर्नर 85(73).

पहले 25 ओवर पूरे हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175 हो चुका है. दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश यहां से एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने की होगी. ऑस्ट्रेलिया कम से कम 400 के स्कोर बनाना चाहेगी.
Oct 20, 2023 15:35 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
20.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे. दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
Oct 20, 2023 15:31 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
20.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 149/0. मिचेल मार्श 64(57). डेविड वॉर्नर 74(63).

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पिच का एक दम सही इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले में पहले शुरू में संभल कर खेलने के बाद तेजी से रन बटोरे हैं. हालांकि, पहले 10 ओवरों में 82 रन जोड़े केे बाद अगले 10 ओवरों में टीम के रनों की रफ्तार थोड़ी कम जरुर है.
Oct 20, 2023 15:11 (IST)
Australia vs Pakistan World Cup 2023 LIVE: मिचेल मार्श का अर्द्धशतक
14.2 ओवर: ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श का अर्द्धशतक. मिचेल मार्श ने लगाया लगातार दूसरा अर्द्धशतक. मिचेल मार्श ने 40 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
Oct 20, 2023 15:09 (IST)
Australia vs Pakistan Live:
ऑस्ट्रेलिया ने आज पहले पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 82 रन जोड़े हैं और यह विश्व कप में पहले पॉवर प्ले में उनका सर्वोच्च स्कोर है (जहां डेटा उपलब्ध है). ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2003 विश्व कप फाइनल में जोहान्सबर्ग में भारत के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाए थे.

Oct 20, 2023 14:59 (IST)
Australia vs Pakistan Live: डेविड वॉर्नर का अर्द्धशतक
12.3 ओवर: डेविड वॉर्नर ने उसामा मीर को जड़ा चौका. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए तो डेविड वॉर्नर का भी अर्द्धशतक पूरा हुआ. वॉर्नर ने 39 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.
Oct 20, 2023 14:54 (IST)
Australia vs Pakistan Live: पहला पावर प्ले ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावर प्ले में 82 रन जोड़े हैं. उसामा मीर ने जब से वॉर्नर का कैच छोड़ा है, दोनों बल्लेबाजों ने एक तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजों को धाबा बोल दिया है. दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.

10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 82/0. मिचेल मार्श 35(31) डेविड वॉर्नर 40(29)
Oct 20, 2023 14:47 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: वॉर्नर के नाम बड़ा रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा है. वॉर्नर से आगे केवल रिकी पोंटिंग है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में 1743 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन

1743 - रिकी पोंटिंग
1090* - डेविड वार्नर
1085 - एडम गिलक्रिस्ट
1004 - मार्क वॉ
987 - मैथ्यू हेडन
Oct 20, 2023 14:45 (IST)
AUS vs PAK Live Score:
9.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया ने बीती 6 गेंदों में 24 रन जोड़े हैं. वॉर्नर और मार्श दोनों ही तेजी से रन बटोर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया 67/0. मिचेल मार्श 27(28). डेविड वॉर्नर 33(26)
Oct 20, 2023 14:43 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score: छक्का!!!
8.2 ओवर: डेविड वॉर्नर के बल्ले से आया बेहतरीन छक्का. गेंद स्टेडियम की छत से टकराकर वापस आई है. काफी बड़ा छक्का था. वॉर्नर अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया 53/0
Oct 20, 2023 14:26 (IST)
AUS vs PAK World Cup 2023 Live:
5.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 27/0.  मिचेल मार्श 14(16) डेविड वॉर्नर 11(14).
Oct 20, 2023 14:24 (IST)
AUS vs PAK Live: कैच ड्राप!!!
4.3 ओवर: उसामा मीर डेविड वॉर्नर का एक आसाना से कैच छोड़ दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों से ऐसे कैच लपकने की उम्मीद की जाती है. मि़ड-ऑन पर खड़े उमासा अब दुआ करेंगे कि वॉर्नर आज कोई बड़ा स्कोर खड़ा ना करें.
Oct 20, 2023 14:17 (IST)
Australia vs Pakistan Live Score: छक्का
3.1 ओवर: डेविड वॉर्नर के बल्ले से आया शानदार छक्का. वॉर्नर ने हसन अली की गेंद पर लेग साइड की तरफ खेलकर छह रन बटोरे हैं. हसन अली ने पेड पर गेंद देकर वॉर्नर को तोहफा दिया था.

ऑस्ट्रेलिया 17/0.
Oct 20, 2023 14:10 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023: 1.0 ओवर
1.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 7/0. मिचेल मार्श 6(3) डेविड वॉर्नर 1(3).

ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत डेविड वॉर्नर ने की है, जबकि पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह अफरीदी ने की है. पाकिस्तान ने मैच की पहली ही गेंद पर अपना रिव्यू गंवा दिया है.
Oct 20, 2023 14:02 (IST)
AUS vs PAK Live: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर डेविड वॉर्नर और मार्श मौजूद हैं .
Oct 20, 2023 13:45 (IST)
Australia vs Pakistan World Cup 2023 LIVE:
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Oct 20, 2023 13:44 (IST)
AUS vs PAK World Cup 2023 Live:
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. पाकिस्तान एक बदलाव के साथ उतरी है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
Oct 20, 2023 13:11 (IST)
Australia vs Pakistan Live:
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान वनडे में 107 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान 69 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है जबकि 34 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. बात अगर बीते 3 मैचों की करें तो पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं और 1 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है.

यहां पढ़ें मैच प्रीव्यू:
Oct 20, 2023 13:07 (IST)
LIVE AUS vs SL World Cup 2023:
बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्कों और चौकों की बरसात देखने को मिलती है. ऐसे में आज एक बार फिर हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा, इसकी उम्मीद की जा सकती है. दोनों ही टीमों में एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज है, ऐसे में आज दर्शकों को पैसा वसूल मैच देखने को मिल सकता है.
Oct 20, 2023 13:05 (IST)
Australia vs Pakistan World Cup 2023 LIVE:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. बीते गुरुवार को भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत का चौका लगाया है. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. आज ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने जहां तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है तो पाकिस्तान ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. दोनों ही टीमें टक्कर की है, ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.
Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10
Topics mentioned in this article