Australia vs New Zealand, World Cup 2023: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड के लिए काम कर दिया था लेकिन पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया यह मैच आखिरी में 5 रन से जीतने में सफल रहा. नीशम 39 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 116 रन की पारी खेली थी. जोश हेजलवुड, पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं एडम जैम्पा के खाते में 3 विकेट आए. वहीं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 389 रनों का लक्ष्य दिया था. (Scorecard)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर 81 रन बनाकर आउट हुए तो ट्रेविस हेड ने 67 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ऑस्ट्रेलिया को नियमित अंतराल पर झटके दिए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी बल्लेबाज अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आए. मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41, पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 न बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवरों में 388 पर आउट हुई. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए थे. सेंटनर के खाते में 2 विकेट आए थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर) ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट