Australia vs India in ODIs: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में कौन है छक्कों का असली बादशाह?

Most sixes for Australia vs India in ODIs भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australia v India ODIs 2025 - Men, एरोन फिंच
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में टीम ऑस्ट्रेलिया को अधिक जीत मिली है
  • रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया है
  • ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरे स्थान पर रहते हुए कुल पैंतालीस छक्के लगाए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Most sixes for Australia vs India in ODIs: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने वाला है, सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में अबतक 152 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 58 और ऑस्ट्रेलिया 84 मैच में जीत मिली है. 10 मैच बिना परिणाम के रहा है. इसके अलावा जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट की बात होती है तो आक्रामक क्रिकेट की बात होती है. ऐसे में जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज कौन है. 

रोहित शर्मा
इस मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 46 मैच में कुल 88 छक्के लगाए हैं. 2407 रन रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ठोके हैं. 

ग्लेन मैक्सवेल
दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 45 छक्के लगाए हैं. 

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 71 मैच खेलकर 35 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ 3077 रन बनाए हैं. 

Photo Credit: @DHONIism/X

एम एस धोनी
धोनी के नाम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 33 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 55 मैच खेलकर 1660  रन बनाने में सफल रहे थे. 

एरोन फिंच
फिंच ने वनडे में भारत के खिलाफ 32 छक्के लगाए हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में फिंच सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 
 

Featured Video Of The Day
IPS Puran Case में अबतक क्या-क्या हुआ? 4 पूर्व DGP बताएंगे, मिस्ट्री सुलझाएंगे | सबसे बड़ी डिबेट