Australia vs India, 5th Test day 2, highlights: सिडनी में मेजबान भारत के खिलाफ आखिरी और पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के समाप्ती पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं. जडेजा (8) और वाशिंगटन सुंदर (6) रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओऱ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली और 61 रन बनाकर आउट हुए. भारत को अबतक 145 रन की लीड मिल चुकी है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई थी. भारत को 4 रनों की बढ़त मिली थी. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तीन-तीन विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी दो विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा ब्यू वेबस्टर ने (57) रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन का स्कोर बनाया था. (SCORECARD, IND vs AUS 5th Test)
AUS vs IND, 5th Test, day 2, Highlights : ऋषभ पंत की तूफानी पारी ने जगाई उम्मीद, जडेजा-सुंदर नाबाद, भारत को 145 रनों की लीड
AUS vs IND, 5th Test, Day 2, सिडनी में मेजबान भारत के खिलाफ आखिरी और पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के समाप्ती पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
Aus vs Ind 5th Test Day 2: भारत को 145 रनों की लीड
सिडनी:
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resignation: PM जस्टिन ट्रूडो जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, Canada मीडिया ने दी जानकारी
Topics mentioned in this article