Australia tour of India: ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर आएगी तो दिल्ली को पांच साल से अधिक समय बाद टेस्ट मैच (India vs Asutralia Test) की मेजबानी का मौका मिल सकता है. बाकी तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए जिन अन्य स्थलों को चुना जा सकता है उनमें अहमदाबाद, धर्मशाला और चेन्नई शामिल हैं.
यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के लिए यह दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) चक्र के अंतिम चार मैच होंगे. असल में भारत को फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा जो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पारंपरिक रूप से चार टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs AUS) होती रही है, लेकिन 2024 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में यह पांच मैचों की सीरीज होगी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रोटेशन फॉर्मूला के अनुसार दिल्ली को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना तय है. दिल्ली में आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेला गया था.
* “बहुत सारे विकल्प है..”, IPL से पहले Kane Williamson ने सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए जाने पर कहा
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर PTI से कहा, “दिल्ली को चार टेस्ट मैचों में से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है. दौरा एवं कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मैचों का कार्यक्रम सामने आ जाएगा. धर्मशाला जिसने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी की थी उसे आगामी श्रृंखला में तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है.”
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चेन्नई या हैदराबाद में कर सकता है क्योंकि बेंगलुरु ने इस साल के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी. वह दिन रात्रि टेस्ट मैच था.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आयोजित किया जा सकता है. अभी यह फैसला किया जाना बाकी है कि इन चार टेस्ट मैचों में से कौन सा मैच दिन रात्रि का होगा.
* “अर्शदीप सिंह के साथ ऐसा करना गलत होगा..”, महान Jonty Rhodes, भारतीय गेंदबाज के बचाव में उतरे