टी-20 वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia name T20 World Cup and series against India squad) का ऐलान हो गया है. बता दें कि 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है. इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरोन फिंच करने वाले हैं. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप टीम में ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड को आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया है. हाल के समय में टिम डेविड ने टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया है. ऐसे में टिम को टी-20 टीम में शामिल करना यकीनन एक समझदारी वाला फैसला है.
वॉर्नर भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज
वहीं, भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 सीरीज भी खेलने सितंबर में जाने वाली है. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वॉर्नर (David Warner) भारत नहीं जाएंगे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में रहकर वॉर्नर आने वाले बड़े टूर्नामेंट से पहले खुद को ज्यादा से ज्यादा फिट और फ्रेश रखना चाह रहे हैं. मैनेजमेंट भी वॉर्नर को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बिल्कुल फ्रेश और फिट चाहता है. वॉर्नर की जगह ओपनर के तौर पर कैमरून ग्रीन भारत के दौरे पर जाएंगे.
सूर्यकुमार यादव ने मचाया बवाल, लगाया ऐसा शॉट जिसे देख गेंदबाज ही नहीं विराट के भी उड़े होश- Video
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप टीम: एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा, कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप टीम: एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा