ऑस्ट्रेलिया की पूर्व ऑलराउंडर लिसा स्थालेकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उसकी महिला टीम की सदस्य वेदा कृष्णामूर्ति के प्रति असंवेदनशील बर्ताव पर उंगली उठायी है. ध्यान दिला दें कि पिछले दिनों ने वेदा ने करीब बीस दिन के भीतर ही कोविड-19 के कारण अपनी मां और बड़ी बहन को खो दिया. इसको लेकर वेदा कृष्णामूर्ति ने ट्वीटर के जरिए फैंस के साथ यह जानकारी साझा की थी. लिसा ने ट्विटर पर कहा, वेदा को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में न चुनना न्यायसंगत हो सकता है, लेकिन जिस बात से मेरे भीतर नाराजी उमड़ी, वह यह रही कि इतने बुरे समय में भी बीसीसीआई ने अपनी अनुबंधित खिलाड़ी के साथ कोई संवाद नहीं किया.
बेटे अगस्त्य को चलता देख उछल पड़े Hardik Pandya तो बीवी नताशा ने ऐसे किया रिएक्ट..देखें Video
लिसा ने लिखा कि बोर्ड अधिकारियों ने यह तक जानने की कोशिश नहीं की कि वेदा कैसे हालात से तालमेल बैठा रही हैं. लिसा ने लिखा कि एक सच्ची एसोसिएशन को गहराई के साथ अपने खिलाड़ी की चिंता करना चाहिए. एसोसिएशन को खेल पर नहीं, बल्कि खिलाड़ियों पर भी ध्यान देना चाहिए. वास्त में बीसीसीआई का वेदा के प्रति इन हालात में बर्ताव बहुत ही निराशाजनक रहा.
टेस्ट में एक ओवर में 6 चौके जमाने वाले 4 बल्लेबाज, भारत का एक खिलाड़ी ही कर पाया ऐसा
इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, पूर्व खिलाड़ी होने के नाते मैं कह सकती हूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रतिदिन हमारा ख्याल रखा कि कैसे सभी तरह की सुविधाएं हम तक पहुंच रही हैं. वास्तव में, अगर भारत में प्लेयर्स एसोसिएशन की जरूत है, तो वह अभी सबसे ज्यादा है. इस महामारी के दौरान बहुत से खिलाड़ी तनाव, चिंता, डर और कई बातों से गुजरे हैं. महामारी ने खिलाड़ियों और खेल दोनों को ही बहुत ज्यादा प्रभावित किया है.
वास्तव में लिसा ने एक ऐसा मुद्दा उठाया है, जिस पर न तो भारतीय मीडिया ने ही कुछ कहा और न हीं पूर्व खिलाड़ियों ने ही वेदा की इस स्थिति पर बीसीसीआई के लिए कुछ बोला. वैसे हाल ही में वेदा ही नहीं, पीयूष चावाल और रुद्र प्रताप सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने अपने पारिवारिक सदस्यों को खोया, लेकिन वेदा से इनकी तुलना नहीं ही हो सकती. एक तो वेदा महिला खिलाड़ी हैं, तो वहीं उन्होंने महीने भरे से भी कम समय में दो सदस्यों को गंवाया. ऐसे में लिसा ने बीसीसीआई की अंसवेदनशीलता को लेकर बिल्कुल सही सवाल किया है.
VIDEO: पिछले दिनों हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.