स्पिनर वॉर्न के निधन से सदमे में सचिन तेंदुलकर, बोले- तुम्हारे साथ कोई पल उबाऊ नहीं था..'

शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन की खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी वार्न के निधन से आहत हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वार्न के निधन से तेंदुलकर भी आहत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न
थाईलैंड में हार्ट अटैक से मौत
बेहद ही कमाल के गेंदबाज रहे हैं वार्न

शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन की खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी वॉर्न के निधन से आहत हो गए हैं. वार्न के निधन की खबर सुनकर सचिन ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में उल पलों को याद किया है जब दोनों क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल करते थे. तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा,  'स्तब्ध, तुम्हारी कमी खलेगी वॉर्नी. मैदान से भीतर या बाहर तुम्हारे साथ कोई पल उबाऊ नहीं होता था. मैदान के भीतर हमारी प्रतिद्वंद्विता और बाहर हंसी मजाक को हमेशा याद करूंगा. भारत के लिये तुम्हारे मन में खास जगह थी और भारतीयों के मन में तुम्हारे लिये.  बहुत जल्दी चले गए.'  महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, सहवाग, शोएब अख्तर को नहीं हो रहा यकीन

बता दें कि वॉर्न दुनिया के महान स्पिनर रहे. अपने करियर में उन्होंने 1000 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया. सचिन और वॉर्न के बीच प्रतिस्पार्धा 90s के दशक में काफी दिलचस्प रही थी, खासकर शारजाह की 1998-99 की वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का तूफान आज भी फैन्स को याद है. शारजाह में सचिन ने वार्न की गेंदों पर आगे बढ़कर बॉलर के सिर के ऊपर से छक्का लगाया था. उस पल को वॉर्न कभी नहीं भूले. 

Advertisement

दिग्गज स्पिनर शेन वार्न नहीं रहे, रोहित शर्मा बोले- अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है.'

कई दफा अपने इंटरव्य में वॉर्न ने इस बात का जिक्र भी किया था कि सपने में सचिन उनसे सिर के ऊपर से छक्के मारते हुए नजर आते हैं. 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में पैदा हुए शेन वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वॉर्न इकलौते ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 700 विकेट लिए हैं.

Advertisement

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attcks Pakistan: एयरस्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान Shehbaz Sharif ने बुलाई Emergency Meeting
Topics mentioned in this article