पैट कमिंस ने केकेआर को दिया झटका, IPL 2023 से लिया नाम वापस, ट्वीट कर बताया खास कारण

IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा फैसला करते हुए आईपीएल 2023 (IPL 2023) से अपना नाम वापस ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पैट कमिंस ने लिया बड़ा फैसला

IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा फैसला करते हुए आईपीएल 2023 (IPL 2023) से अपना नाम वापस ले लिया है. कमिंस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. कमिंस ने आईपीएल ने खेलना का फैसला करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘मैंने अगले साल के आईपीएल में नहीं खेलने का कठिन फैसला लिया है, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम अगले 12 महीनों के लिए टेस्ट और वनडे मैचों से भरा हुआ है, इसलिए एशेज सीरीज और वर्ल्ड कप से पहले थोड़ा आराम करूंगा.' अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी परेशानी समझने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद. खिलाड़ियों और कर्मचारियों की इतनी शानदार टीम और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द वहां वापस आ सकता हूं.' कमिंस ने अपने ट्वीट में केकेआऱ को शुक्रिया भी कहा है. 

बता दें कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं. अगले साल भारत में वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. ऐसे में कमिंस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए यह फैसला किया है. इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. 

बता दें कि आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू हो गई है.  सभी टीमों को 15 नवंबर तक रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब सबकी नजर आईपीएल 2023 रिटेंशन लिस्ट में लगी हुई है. आज शाम 5 बजे तक इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. 

स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल

Featured Video Of The Day
Israel की Jail का सच! रिहा फिलिस्तीनी कैदियों ने लगाए डरावने आरोप | Palestine | Hostages
Topics mentioned in this article