T20 World Cup 2024: मिचेल मार्श ने मानी स्कॉटिश टीम की पावर, जीत के बाद स्कॉटलैंड को लेकर बोल दी बड़ी बात

Australia vs Scotland: स्कॉटलैंड करो या मरो की जंग में ऑस्ट्रेलिया से हार जरूर गया, लेकिन उसने विरोधी टीम का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Australia vs Scotland: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श
नई दिल्ली:

Australia vs Scotland: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में करोड़ों फैंस को स्कॉटलैंड और पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SCO) के बीच जोरदार क्रिकेट देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया मैच 5 विकेट से जीत तो गया, लेकिन स्कॉटिश टीम ने उसे अच्छी टक्कर दी. पहले बैटिंग करने वाले स्कॉटलैंड ने कोटे के ओवरों में 5 विकेट पर 180 रन बनाए. फिर पांच विकेट भी बाद में कंगारुओं के गिरा दिए, जिन्होंने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया. और यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श भी उसका लोहा मान गए और उसके बार में बड़ी बात बोल दी. मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण के दौरान मॉर्श ने स्कॉटिश टीम के बारे में अहम बात बोल दी, जो निश्चित तौर पर उसके खिलाड़ियों और प्रबंधन को बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस देगी. 

मार्श ने कहा कि हम जानते थे कि हम सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई कर चुके हैं. हमने आपस में बात की और अपने प्लान से जुड़े रहने का फैसला किया. निश्चित तौर पर स्कॉटलैंड एक अच्छी टीम है और उसने बहुत ज्यादा सुधार किया है. हम उसे  सम्मान देना चाहते थे. कंगारू कप्तान बोले कि हम अपने प्रदर्शन और परिणाण में निरंतरता चाहते थे. अगर हम यहां विफल रहते, तो अपने लक्ष्य में बढ़ने कि दिशा में भी विफल रहते.

मार्श ने कहा कि जब कभी भी हमारी टीम को चैलेंज मिलता है तो यह पहलू हमारा सर्वश्रेष्ठ करवाता है. स्कॉटलैंड के खिलाफ हमें चुनौती मिली और यह एक अच्छा अनुभव और खेल के लिए अच्छी बात रही. उन्होंने कहा कि अब हम तरोताजा होकर शुरआत करेंगे. टी20 एक बहुत ही मुश्किल फॉर्मेट और आपको हर समय ध्यान केंद्रित करना होता है. 

Advertisement

बहुत नजदीकी रहा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की दावत मिलने के बाद स्कॉटिश टीम ने कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 180 रन बनाए. ब्रैंड मैकमुलेन ने 60, तो बैरिंगटन ने 42 रन की पारी खेली. मैक्सवेल का दो विकेट लेना थोड़ा चौंकाने वाली बात रही , तो एस्टन अगर, नॉथन एलिस और जंपा को एक-एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट और 2 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. मतलब मुकाबला एकदम टाइट रहा जी. ट्रैविस हेड ने 68 रन बनाए तो निचले क्रम में मारकस स्टोइनिस ने सिर्फ 29 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों से 59 रन बनाकर स्कॉटलैंड से मैच छीन लिया.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पर क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री Reakha Gupta? | NDTV Emerging Conclave