Aus vs Pak T20I: अब ऑस्ट्रेलिया की नजर बदले पर, जाने पाकिस्तान के खिलाफ शेड्यूल, टीमें, टाइमिंग, कहां होगा प्रसारण, वगैरह

Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पाकिस्तान के हाथों वनडे में 2-1 से मिली हार से बौखलाई हुई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australia vs Pakistan: पाकिस्तान से वनडे सीरीज में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया मीडिया और पूर्व क्रिकेटर बौखलाए हुए हैं
नई दिल्ली:

Australia vs Pakistan T20 series:  वनडे सीरीज में अपनी जमीं पर पाकिस्तान के हाथों पिटने के बाद अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया अगले कुछ दिनों पाकिस्तान (Aus vs Pak) के खिलाफ तीन टी20 सीरीज में भिड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था और इस हार से लोकल मीडिया बहुत ही ज्यादा हैरान है क्योंकि यह वह पाकिस्तान टीम है जिसे हाल ही में एक के बाद एक कई हारों का सामना करना पड़ा है. और कप्तान जोश इंगलिस तो अपवाद मान लें, तो यही कंगारू टीम टी20 सीरीज में बिना किसी टेस्ट टीम के सदस्य के उतरने जा रही है.  चलिए आप इस सीरीज से जुड़ी तमाम खास बातें जान लें: 

कुछ ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम और टाइमिंग

14 नवंबर: गाबा, दोपहर 1:30 बजे

16 नवंबर: एससीजी, दोपहर 1:30 बजे

18 नवंबर: एससीजी, दोपहर 1:30 बजे

इस चैनल पर देख सकते हैं सीधा प्रसारण

इस सीरीज के अधिकार स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के पास और आप इन मैचों का सीधा प्रसारण और Live streaming इस चैनल पर देख सकते हैं.

दोनों देशों को टी20 टीमें इस प्रकार हैं: 

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, ओमर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, सलमान आगा, जहांदाद खान, अब्बास आफरीदी, अराफात मिन्हास, हैरिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सूफियां मुकीम

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: जोश इंगलि, सेन एबॉट, झेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नॉथन एलिस, जैक फ्रैंसर-मैक्गर्क, एरॉन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मारकस स्टोइनिस, एडम जंपा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में हो रहे हिंदी भाषा विवाद पर Dinesh Lal Yadav Nirahua ने क्या कहा? | HindiControversy
Topics mentioned in this article