AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, वनडे में ये रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Australia beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 71वीं जीत थी और वो इसके साथ ही पाकिस्तान को वनडे में सर्वाधिक मौकों पर हराने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
AUS vs PAK 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे में हराकर इतिहास रच दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का शुरुआत सोमवार को सीरीज के पहले डे-नाइट वनडे से हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

दरअसल, यह ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 71वीं जीत थी और वो इसके साथ ही पाकिस्तान को वनडे में सर्वाधिक मौकों पर हराने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज ने भी पाकिस्तान के खिलाफ इतनी ही जीत दर्ज की है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज ने  से भी कम मैचों में ऐसा किया है.

ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ 71वीं वनडे जीत, 109वें मैच में आई है जबकि वेस्टइंडीज को अपनी 71वीं जीत के लिए 137 मैच लगे थे. पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक वनडे जीतने की लिस्ट में श्रीलंका तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका ने 157 मैचों में से 59 में जीत दर्ज की है.

Advertisement

इंग्लैंड लिस्ट में चौथे स्थान पर है, जिसने 92 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 57 मैच जीते हैं, जबकि भारत 135 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 59 मैच जीतनमे में सफल रहा है. इसके अलावा इस दौरान मिचेल स्टार्क ने ब्रेट ली को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement

पैट कमिंस की 31 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहले वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 10 ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। एडम जम्पा और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए.

Advertisement

पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम (5) और सलमान आगा (12) मध्यक्रम में प्रभावित करने में विफल रहे और पाकिस्तान की स्थिति मैच में काफी खराब हो गई. रिजवान (44) भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और अर्धशतक से चूक गए. उन्हें 32वें ओवर में मार्नस लाबुशेन ने आउट किया. इरफान खान (22), शाहीन शाह अफरीदी (24) और नसीम शाह (40) ने निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन जोड़े और टीम को 203 रन तक पहुंचाया.

पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवर में ढेर हो गई. नसीम ने 39 गेंदों पर चार सिक्स और एक चौका लगाया जबकि शाहीन ने 24 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा.

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने 31 गेंद पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "एक कप्तान के रूप में..." राहुल द्रविड़ ने राजस्थान के रिटेंशन में संजू सैमसन की भूमिका पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज की वापसी में देरी तय

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 2: आज Lok Sabha में Waqf Amendment Bill | Myanmar Earthquake | New Rules 2025
Topics mentioned in this article