Aus vs Ind: "गावस्कर हमारी टीम के खिलाफ इस वजह से यह सब कर रहे", अब कंगारू पूर्व पेसर जॉनसन ने किया सनी पर पलटवार

Australia vs India 2nd Test: बहुत ही हैरानी की बात कि यह सब एक ऑस्ट्रेलियाई कह रहा है. बेहतर है कि जॉनसन को शीशा देखना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Aus vs Ind 2nd Test: यह बहुत ही हैरानी की बात है कि इतना अनुभवी खिलाड़ी ऐसी बात कर रहा है
नई दिल्ली:

Australia vs India 2nd Testपर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर जोश हेजलवुड के बयान पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व क्रिकेट मिचेल जॉनसन ने सनी पर पर पलटवार किया है. जॉनसन ने गावस्कर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का ध्यान भंग करने, व्यवधान पहुंचाने और हेजलुवड के बयान का इस्तेमाल टीम इंडिया को फायदा करने के लिए पहुंचाया है. वैसे जॉनसन की यह बात बहुत और बहुत ही ज्यादा हैरानी भरी है क्योंकि पिछले कई दशकों से ऑस्ट्रेलियाई टीम विरोधी टीम के खिलाफ मैदान और इसके बाहर यही "वर्ड-वॉर" करते आए हैं. वास्तव में इस संस्कृति की शुरुआत का जनक कंगारू टीम को ही माना जाता है. ऐसे में बेहतर यही है कि जॉनसन को पहले शीशे में देखना चाहिए और फिर पत्थर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: "जब चीजें सही नहीं होती..." पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में दरार की अटकलों पर कही बड़ी बात

दरअसल भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के बाद चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए कंगारू पेसर जोश हेजलवुज ने बहुत ही रुचिकर बयान दिया था. हेजलुवड ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद  यह कमेंट सवाल पर किया कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी के लिए मेजबान क्या कर सकते हैं? तब स्टार पेसर ने कहा था, "आपको यह सवाल संभवत: किसी एक बल्लेबाज से पूछना था.मैं अगले टेस्ट में सभी बल्लेबाजों की ओर देख रहा हूं." और जब हेजलवुड ने यह बयान दिया है, तो पूर्व क्रिकेटरों ने इस बयान को अपने और अलग-अलग तरीके से लिया. अब तो यह भी मानना जा रहा है कि हेजलवुड चोटिल नहीं हैं, बल्कि दूसरे टेस्ट में उन पर गाज इसी बयान  के कारण गिरी है. 

Advertisement

बहरहाल, अब कंगारू पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने पलटवार करते हुए कहा, "गावस्कर मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंगारू टीम का ध्यान भंग करने, व्यवधान फैलाने और नाराज करने के लिए कर रहे हैं." पूर्व पेसर ने कॉलम में लिखा, "मैंने पूर्व में गावस्कर के साथ काम करने का लुत्फ उठाया है. और मैंने उनके साथ खेल के बारे में बैठकर बात करने और उन्हें सुनकर उनसे बहुत ज्यादा सीखा है."

Advertisement

जॉनसन ने कहा, "गावस्कर मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ध्यान बांटने, व्यवधान फैलाने और नाराज करने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने हेजलवुड के बयान का पूरा फायदा उठाया. कमेंट करना गावस्कर का काम है. जो वह देखते हैं, वह उसके बारे में बोल सकते हैं, लेकिन सनी ने  हेजलवुड के बयान का इस्तेमाल भारत को फायदा पहुंचाने के लिए किया. बाकी इसका और कोई दूसरा उद्देश्य नहीं था."

Advertisement

पूर्व में हेजलवुड के बयान पपर फॉक्स स्पोर्ट्स पर पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा था,"मुझे हैरानी है और लगता नहीं कि बल्लेबाजों और बॉलरों के बीच कोई दरार है." एक तरफ हेजलवुड के बयान का कंगारू पूर्व क्रिकेटर बचाव कर रहे थे, तो वहीं भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस बयान को लपकते हुए मेजबान टीम पर जोरदार पलटवार किया था.

Advertisement

गावस्कर ने एक मैगजीन में लिखे कॉलम में कहा था, "ऑस्ट्रेलियाई कैंप में घबराट दिखाई पड़ रही है. पूर्व क्रिकेटर टीम में बदलाव की बात कर रहे  हैं, तो पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद हेजलवुड के बयान से यह भी सामने आया कि कंगारू टीम में दरार भी है. इसी मैच में हेजलवुड ने कहा था कि अब कुछ करने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों की है"

Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे