Aus vs Ind: एलन बॉर्डर बने इस भारतीय गेंदबाज के प्रशंसक, बोले कि...

Aus vs Ind: वास्तव में एलन बॉर्डर की तारीफ एक बड़ी बात है. और बॉर्डर का मानना है कि अगर यह भारतीय गेंदबाज फिट रहा, तो यह भारत को सीरीज में जीत दिलाएगा. अब देखने की बात यह है कि वीरवार से शुरू हो रहे मुकाबले में क्या संकेत मिलते हैं.

Aus vs Ind: एलन बॉर्डर बने इस भारतीय गेंदबाज के प्रशंसक, बोले कि...

अपने समय के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर

खास बातें

  • भारत को सीरीज जिता सकता है यह बॉलर-बॉर्डर
  • ऐसी तारीफ पहले बमुश्किल किसी भारतीय को मिली
  • पहला टेस्ट मैच वीरवार से खेला जाएगा
नयी दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (का मानना है कि आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो इसमें पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी. स्वयं को बुमराह का बड़ा प्रशंसक बताते हुए बॉर्डर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने की क्षमता है. श्रृंखला वीरवार से एडीलेड में शुरू होगी. बॉर्डर ने कहा, ‘मैं बुमराह का बड़ा प्रशंसक हूं और अगर वह खुद को फिट रखता है, तो हम उस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो आपके लिये मैच जीत सकता है. मैं उसको लेकर थोड़ा चिंतित हूं क्योंकि हमारी पिचों पर थोड़ी उछाल और मूवमेंट मिलता है.'

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का यह फनी ड्रिल सेशन आपके चेहरे पर पक्का मुस्कान ले आएगा, VIDEO

उन्होंने सोनी नेटवर्क पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘भारत की जीत के लिये, मुझे बुमराह की चिंता है. अगर वह पिछली बार की तरह गेंदबाजी करता है, महत्वपूर्ण विकेट हासिल करता है तो मेरा मानना है कि वह वास्तविक अंतर पैदा कर सकता है.' बुमराह ने 2018-19 में चार मैचों में 21 विकेट लिये थे. उन्होंने भारत की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत में अहम भूमिका निभायी थी. बॉर्डर ने कहा, ‘आप हमेशा यह सोचते हो कि आपके बल्लेबाज पर्याप्त रन बनाये लेकिन आपको टेस्ट मैच जीतने के लिये 20 विकेट की जरूरत होती है। अगर वह फिट रहता है तो वह काफी अहम साबित होगा.'


यह भी पढ़ें:  दिग्गज शेन वॉर्न ने मौजूदा दौर के गेंदबाजों के बारे में कसा यह तंज

उन्होंने कहा, ‘वह (बुमराह) बेहद घातक गेंदबाज है. वह क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठाता है. हमेशा उसके चेहरे पर मुस्कान होती है. जब वह लय में होता है तो फिर उसे खेलना बहुत मुश्किल होता है.' इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की नजर में युवा आलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सभी की नजर रहेगी. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कैमरून ग्रीन वास्तव में बहुत अच्छा युवा क्रिकेटर है.  वह उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन पर नजर रहेगी. वह लंबे कद का खिलाड़ी है और उसकी बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी है. उसकी तकनीक शानदार है.'

यह भी पढ़ें:   36 साल के गेंदबाज ने 'सनसनाती' गेंद पर बल्लेबाज को किया बोल्ड..देखें Video

बॉर्डर का इसके साथ ही मानना है कि भारत को पहले टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली की कमी खलेगी जो पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं इससे सहमत हूं कि उसके (कोहली) के जाने के बाद भारत की बल्लेबाजी में बड़ा अंतर पैदा होगा. केवल मैदान पर उसकी उपस्थिति से ही अंतर पैदा होता है. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई इससे खुश होंगे कि उन्हें तीन टेस्ट मैचों में उसे गेंदबाजी नहीं करनी होगी.' उन्होंने कहा, ‘इसलिए वह एडीलेड में भारत को शानदार शुरुआत देने की कोशिश करेगा और देखते हैं कि उसके बाद आगे क्या होता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. ​