Social media on Rohit Sharma: किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (aus vs Ind) के खिलाफ सीरीज खत्म होते-होते नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कुछ ऐसी "तस्वीर" देखने को मिलेगी. यूं तो चर्चा सिडनी टेस्ट से पहले से ही शुरू हो गई थी, जब हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के खेलने को लेकर पुष्टि करने से इनकार कर दिया था. लेकिन शुक्रवार को जब टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर उतरे, तो यह करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल दुखा गया. रोहित पांचवें टेस्ट की XI से बाहर बैठा दिए गए. फैसला खुद रोहित का, या किसी और का? यह तो आने वाले समय में साफ होगा, लेकिन फैंस बहुत ही ज्यादा आता है. उनका दिल रो रहा है और यह सोशल मीडिया पर यह देखने को मिल रहा है.
रोहित को लेकर फैंस बहुत ही भावुक कमेंट कर रहे हैं
टॉस के समय बुमराह ने सूचित किया- हमारे कप्तान ने टीम हित में बाहर बैठने का फैसला किया है. इस ऐलान के साथ ही फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं
इसमें दो राय नहीं कि रोहित के राज में भारतीय क्रिकेट नई ऊंचाई पर पहुंची. और टीम इंडिया ने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा
इसमें दो राय नहीं कि रोहित का यह फैसला हमेशा एक मिसाल के रूप में देखा जाएगा. और साथ ही बहुत खिलाड़ियों पर दबाव भी बनाएगा
निश्चित तौर पर यह किसी भी कप्तान का एक ऐसा फैसला है, जिसकी हमेशा मिसाल दी जाएगी