Manjrekar on Rohit: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शुरू हुई सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच (Aus v Ind 5th Test) में भारतीय कप्तान रोहित शर्ना (Rohit Sharma opts out) का मैच से खुद को बाहर रखना चर्चा का विषय बना हुआ है. मैच शुरू होने से पहले ही रोहित के इलेवन से खुद को बाहर रखने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था. और टॉस के समय जसप्रीत बुमराह के इसको लेकर आधिकारिक ऐलान के बाद यह जोर-शोर से चर्चा और ट्रेंडिंग का विषय बन गया. और वास्तव में यह चर्चा पूरे मैच के दौरान खत्म भी नहीं होने जा रही है. और यहां से यह फैसला आगे क्या रूप लेता है, यह भी अगले कुछ दिनों देखने वाली बात होगी. बहरहाल, रोहित के इस फैसले पर प्रतिक्रिया पहले से ही जारी है. और अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Manjrekar on Rohit) का कमेंट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तूफान सा वायरल हो गया.
एक वेबसाइट के लिए कमेंट्री करते हुए मांजरेकर ने कहा, "फाइनल XI से अपने निष्कासन को रहस्यमी बनाए रखने के लिए रोहित सर्वकालिक महान खिलाड़ी नहीं हैं. अगर यह विराट कोहली होते, तो बात समझी जा सकती है, लेकिन रोहित ने 60 के आस-पास टेस्ट मैच खेले हैं. और इनमें विदेश में उनके खाते में सिर्फ एक ही सेंचुरी है, तो उनका औसत केवल 40 का है. मैं नहीं समझता कि XI से उनका बाहर होना इतना ज्यादा रहस्यमयी होना चाहिए." बहरहाल, मांजरेकर के इस बयान पर फैंस की खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
ऐसे कमेंटों की अच्छी-खासी भरमार है
फैंस को कौन समझाए कि किसी समीक्षक को कमेंट करने के लिए खिलाड़ी विशेष से ज्यादा या कम मैच खेलना कोई पैमाना नहीं है
ऐसी मांग करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि फैंस खासे भावुक होते हैं