Aus vs Ind 1st Test: पंत के इस "अल्टी-पल्टी छक्के" पर फिदा हुआ क्रिकेट जगत, तूफान सा वायरल हुआ छ्क्का

Rishabh Pant: भारत की लड़खड़ाई बल्लेबाजी में ऋषभ पंत पहली पारी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने पहले ही दिन ऑस्ट्रे्लिया को ट्रेलर दिखा दिया कि वह सीरीज में क्या करने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

Rishabh Pant's strange six:  जैसा सोचा था, उससे उलट हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ (Perth) में शुक्रवार को शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबानों को चौंकाते हुए भारत ड्राइविंग सीट पर है. बहरहाल, गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बीच बल्लेबाजों के लिए सीखने को बहुत कुछ है. पहले दिन ज्यादातर भारतीय औंधे मुंह गिरे. वो तो भला हो ऋषभ पंत (37) और नितीश रेड्डी (41) का, जिन्होंने टीम इंडिया को 150 तक पहुंचा दिया. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए पंत और नितीश ने सीनियरों को दिखा दिया कि इस पिच पर तीखी उछाल के बीच बैटिंग की जा सकती है. पहले दिन यूं तो भारत के लिए कई चर्चा में रहने वाले पहलू रहे, लेकिन जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, वह है ऋषभ पंत (Rishabh Pant's strange six) का "अल्टी-पलटी छक्का", जो संभवत: क्रिकेट जगत में सिर्फ ऋषभ पंत ही खेल सकते हैं. 

पंत ने यह छक्का तब जड़ा, जब वह 30 रन बनाकर कंगारू कप्तान पैट कमिंस के सामने बैटिंग कर रहे थे. और पंत ने मिड्ल स्टंप की ऊपर की गेंद पर गिरते हुए रिवर्स लॉफ्टेड स्वीप जड़ा, तो मानो पूरा क्रिकेट जगत पंजे पर आ गया. कंगारू खिलाड़ी बस देखते रह गए और गेंद फाइनल लेग के ऊपर से छक्के के लिए बाहर होे गई. इसके बाद तो देखते ही देखते यह शॉट तूफान सा वायरल हो गया. फैंस इसके बारे में बातें कर रहे हैं और प्रतिक्रिया देखिए. 

Advertisement

इस शॉट के चर्चे जोर-शोर से हैं. और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है छक्का

Advertisement

यह छक्का तो सिर्फ ऋषभ पंत ही पका सकते हैं !!

Advertisement

इस शॉट को सीरीज का प्रोमो शॉट बनाया जा सकता है. सुपर से ऊपर है!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rising Rape Cases: महिलाएं अपने घर में सबसे ज्यादा असुरक्षित? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article