'द एशेज' में स्टीव स्मिथ ने रच दिया इतिहास, आपको को भी जानकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर होगा फख्र

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी में 23 रन बनाते हुए एक खास मुकाम हासिल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' का चौथा मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चूका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा पहली पारी में बनाए गए 416 रनों के जवाब में मेहमान टीम इंग्लैंड पहली पारी में 294 रनों पर ढेर हो गई. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज करते हुए खबर लिखे जानें तक चार विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में उस्मान ख्वाजा 28 गेंद में एक चौका की मदद से आठ और कैमरून ग्रीन बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (03), मार्कस हैरिस (27), मार्नस लाबुशेन (29) और उपकप्तान स्टीव स्मिथ (23) हैं. इंग्लैंड के लिए अबतक जैक लीच और मार्क वुड ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की है. लीच ने जहां हैरिस और स्मिथ को अपना शिकार बनाया हैं. वहीं वुड ने वॉर्नर और लाबुशेन को अपवेलियन का रास्ता दिखाया है.

लीच के लड्डू गेंद पर फंसा ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर, विश्वास करना हुआ मुश्किल, देखें Video

बता दें ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आज सिडनी में 23 रन की पारी के दौरान एक खास मुकाम हासिल किया. दरअसल वह एशेज में तीन हजार रन बनाने वाले खास क्लब में शामिल हो गए हैं. 

Advertisement

स्मिथ से पहले इस कारनामे को पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन, जैक हॉब्स, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और डेविड गॉवर ने हासिल किया था. ब्रैडमैन के नाम एशेज में 89.78 की एवरेज से 5028 रन, हॉब्स के नाम 54.26 की एवरेज से 3636 रन, बॉर्डर के नाम 55.55 की एवरेज से 3222 रन, वॉ के नाम 58.75 की एवरेज से 3173 रन और गॉवर के नाम 46.01 की एवरेज से 3037 रन दर्ज है. 

Advertisement

SA vs IND: अब टीम इंडिया के लिए यह बुरी खबर, तीसरे टेस्ट में लड़ायी होगी कमजोर

वहीं स्मिथ ने एशेज में 61.57 की एवरेज से 3017 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने इस दौरान 31 मैच खेलते हुए 54 पारियों का सहारा लिया है. स्मिथ के बल्ले से इस दौरान 11 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. इस प्रतिष्ठित श्रृंखला में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 239 रन है. 

Advertisement

टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्‍या है पूरा विवाद 

. ​